scriptटीम इंडिया का एक और क्रिकेटर बंधने जा रहा शादी के बंधन में, सगाई पर सूर्या समेत इन खिलाड़ियों ने दी बधाई | Jitesh Sharma Got Engaged: पंजाब किंग्‍स के विकेटकीपर बल्‍लेबाज जितेश शर्मा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जितेश शर्मा ने हाल ही में शलाका मकेश्वर के साथ सगाई की है। 30 वर्षीय क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर सगाई की फोटो शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है | Patrika News
क्रिकेट

टीम इंडिया का एक और क्रिकेटर बंधने जा रहा शादी के बंधन में, सगाई पर सूर्या समेत इन खिलाड़ियों ने दी बधाई

Jitesh Sharma Got Engaged: पंजाब किंग्‍स के विकेटकीपर बल्‍लेबाज जितेश शर्मा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जितेश शर्मा ने हाल ही में शलाका मकेश्वर के साथ सगाई की है। 30 वर्षीय क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर सगाई की फोटो शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है

नई दिल्लीAug 10, 2024 / 12:33 pm

lokesh verma

Jitesh Sharma Got Engaged
Jitesh Sharma Got Engaged: भारतीय टीम के लिए 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले पंजाब किंग्‍स के विकेटकीपर बल्‍लेबाज जितेश शर्मा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जितेश शर्मा ने हाल ही में शलाका मकेश्वर के साथ सगाई की है। 30 वर्षीय क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर सगाई की फोटो शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। शादी के बंधन में बंधने जा रहे इस जोड़े को टीम इंडिया के नए टी20 कप्‍तान सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे समेत कई क्रिकेटरों ने बधाई दी है।

इस पागल दुनिया में हमने 8.8.8.8 अगस्त 2024 को…

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में जितेश शर्मा ग्रे कलर की शर्म और काले रंग की पैंट पहने नजर आ रहे है। वहीं, उनकी मंगेतर शलाका पारंपरिक लाल रंग की साड़ी पहने हुए है। शर्मा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन लिखा कि इस पागल दुनिया में हमने 8.8.8.8 अगस्त 2024 को अपना हमेशा का साथ पा लिया है।

इन क्रिकेटरों ने दी बधाई

सूर्यकुमार यादव ने जितेश शर्मा को बधाई देते हुए लिखा… भाऊ और वहिनी दोनो को बहुत-बहुत बधाई। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने लिखा… बधाई हो और क्लब में आपका स्वागत है। शिवम दुबे ने भी टिप्पणी करते हुए लिखा… आप दोनों को बधाई। इनके अलावा अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहसिन खान और पंजाब किंग्स के पूर्व कोच वसीम जाफर ने भी बधाई दी।
यह भी पढ़ें

कुमार संगकारा इस वजह से छोड़ेंगे राजस्थान रॉयल्स… पूर्व भारतीय कप्तान संभालेंगे हेड कोच की जिम्‍मेदारी

जानें कौन हैं जितेश शर्मा की मंगेतर शलाका

लिंक्डइन के अनुसार, जितेश शर्मा की मंगेतर शलाका मकेश्वर ने प्रोफेसर राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के साथ बडनेरा रेलवे से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है। उन्होंने वीएलएसआई डिजाइन में एम टेक करने के लिए यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (वाईसीसीई) में भी पढ़ाई की। शलाका ने नागपुर, महाराष्ट्र में ग्लोबल लॉजिक में सीनियर टेस्ट इंजीनियर और एडवेंट सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम किया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / टीम इंडिया का एक और क्रिकेटर बंधने जा रहा शादी के बंधन में, सगाई पर सूर्या समेत इन खिलाड़ियों ने दी बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो