scriptWI vs ENG: कप्तान शाई होप से भिड़े अल्जारी जोसेफ, गुस्से में छोड़ा मैदान, अब बोर्ड ने लगाया दो मैच का बैन | Alzarri Joseph Faces Two-Match Ban After Storming Off The Field after fighting with Shai Hope During ENG vs WI 3rd ODI | Patrika News
क्रिकेट

WI vs ENG: कप्तान शाई होप से भिड़े अल्जारी जोसेफ, गुस्से में छोड़ा मैदान, अब बोर्ड ने लगाया दो मैच का बैन

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर कड़ी कार्रवाई की है। कप्तान शाई होप के साथ बहस करने और मैदान से बाहर जाने पर के लिए उनपर दो मैच का बैन लगाया है।

नई दिल्लीNov 08, 2024 / 02:31 pm

Siddharth Rai

Alzarri Joseph Ban, England vs West indies ODI: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में करेबियाई टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने इतिहास रच दिया। लेकिन इस सीरीज के आखिरी मुक़ाबले में भारी विवाद देखने को मिला। जिसके चलते तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर दो मैचों का बैन लगा दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

बारबाडोस में खेले गए तीसरे वनडे मैच में गेंदबाजी के के दौरान जोसेफ अपने कप्तान शाई होप से भिड़ गए। जोसेफ फील्डिंग पोजीशन को लेकर परेशान नजर आ रहे थे। उन्होंने बेहतरीन ओवर डालते हुए विकेट लिया, लेकिन इसके बाद कप्तान होप के साथ उनकी बहस हो गई। जिसके बाद वे गुस्से में बिना किसी को बताए मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम चले गए, जिससे टीम कुछ देर के लिए दस खिलाड़ियों के साथ ही खेलती हुई नज़र आई।

वेस्टइंडीज बोर्ड ने लिया सख्त एक्शन

जिसके बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सख्त एक्शन लेते हुए जोसेफ पर दो मैचों का बैन लगा दिया है। गुरुवार को निलंबन की घोषणा करते हुए बोर्ड ने कहा कि जोसेफ का यह व्यवहार वेस्टइंडीज क्रिकेट के मानकों के अनुरुप नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के आचरण को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और हमने स्थिति को देखने के बाद निर्णायक कार्रवाई की है।

सार्वजनिक रूप से मांगी माफी

27 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने इस व्यवहार के लिए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है, उन्होंने कहा, “मैंने व्यक्तिगत रूप से कप्तान शाई होप और अपने साथी खिलाड़ियों से माफी मांगी है। मैं वेस्टइंडीज के प्रशंसकों से भी खेद व्यक्त करता हूं। मुझे समझ है कि थोड़ी-सी गलती का बड़ा असर हो सकता है और मुझे इस बात का गहरा अफसोस है कि मैंने किसी को निराश किया।”
वेस्टइंडीज़ के मुख्य कोच डैरेन सैमी ने मैच के बाद जोसेफ की इस हरकत को “अस्वीकार्य” बताया और अपनी निराशा व्यक्त की। सैमी ने कहा, “मेरे क्रिकेट के मैदान पर ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है। हम दोस्त हैं, लेकिन जिस संस्कृति को मैं बढ़ावा दे रहा हूं, उसमें इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। इस पर हम जरूर बात करेंगे।”
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट निदेशक, माइल्स बेसकोम्ब ने भी खिलाड़ी की अनुशासनहीनता की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने खिलाड़ियों को चेतावनी दी है कि वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करते समय अनुशासन का पालन करें। इस अनुशासनहीनता के कारण, खिलाड़ी को दो मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / WI vs ENG: कप्तान शाई होप से भिड़े अल्जारी जोसेफ, गुस्से में छोड़ा मैदान, अब बोर्ड ने लगाया दो मैच का बैन

ट्रेंडिंग वीडियो