पीएम ने की थी जनता कर्फ्यू की अपील
देश में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के बढ़ते खतरा को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील की थी कि रविवार को वह अपने घर से न निकलें। इस बीच एक और ट्वीट कर अश्विन ने कहा कि लोग दूसरों के कार्यो में कमियां देखते हैं। हमारे सिस्टम में क्या खामियां हैं। इस बारे में बात करते हैं। इसके आगे अश्विन ने यह भी कहा कि थोड़ा ब्रेक लें और जब आप ‘सोशल मीडिया डिस्टेंसिंग’ का कड़ाई से अभ्यास करें तो अपने अंदर झांकें। समाज की भलाई के लिए यह आपका सबसे बड़ा योगदान होगा। जय हिंद।
क्रिकेटरों ने भी की थी अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आइडिया को सफल बनाने के लिए तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने अपील की थी। इसमें शिखर धवन ने जोश भरा ट्वीट किया था। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा था कि कोरोना को कर देंगे हम चीर बंदे, हिंदुस्तानियों को पूरा है यकीन बंदे, बैठ जाओ घर पर तुम भी सब के सब, फैला देंगे फिर से हम खुशियों के रंग।’
आइए देखते हैं शिखर धवन समेत किन क्रिकेटरों ने क्या कहा।