scriptटेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की | alastair cook says indian pace attack is very well in this series | Patrika News
क्रिकेट

टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की

टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ की है।

Jul 31, 2018 / 03:09 pm

Prabhanshu Ranjan

indian cricket team

टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की

नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का कहना है कि वर्तमान में भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी की क्षमता और गहराई उन्होंने पहले नहीं देखी। एक अगस्त से इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। कुक ने पिछली बार 2011 में एजबेस्टन में टेस्ट मैच के दौरान भारत के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। उनका कहना है कि वर्तमान में भारतीय गेंदबाजों में जो विविधता है, वह सामान्य नहीं है।

तेज गेंदबाजों में है अच्छी गहराई- कुक
इस समय भारतीय टीम में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या हैं। कुक ने कहा, “ऐसा लग रहा है कि उनके (भारत) के पास अच्छे गेंदबाज हैं, खासकर तेद गेंदबाज। यह बिल्कुल ही असमान्य है। उनकी तेज गेंदबाजी की क्षमता और गहराई मैने पहले नहीं देखी। पिछले 10 वर्षो में भारतीय गेंदबाजों के खेल में काफी बदलाव आया है।”

भुवनेश्वर के बिना गई है टीम इंडिया –
यहां एक बात और बता दें कि भारतीय टीम इस मैच में भुवनेश्वर कुमार के बिना गई है। भुवनेश्वर इस समय भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के मुख्य स्तम्भ है। हालांकि चोटिल होने के कारण भुवी को पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए घोषित की गई भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। यदि भुवी टीम इंडिया में शामिल होते, तो तेज गेंदबाजी आक्रमण और धारदार होती।

उमेश और ईशांत पर बहुत कुछ निर्भर –
इस सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजी का आक्रमण उमेश यादव औऱ ईशांत शर्मा पर बहुत हद तक निर्भर करेगी। बताते चले कि उमेश ने एसेक्स ही खिलाफ संपन्न हुए अभ्यास मैच में चार विकेट चटकाए थे। वहीं र्ईशांत शर्मा इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी खेल रहे थे। जहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। अब देखना है कि भारतीय तेज गेंदबाजों की गेंदबाजी कैसी रहती है?

Hindi News / Sports / Cricket News / टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की

ट्रेंडिंग वीडियो