विराट कोहली –
किसी भी देश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की जब भी बात होगी पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम जरूर आयेगा। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अबतक 33 मैच खेले हैं। इस दौरान तीन शतक और नौ अर्द्धशतक की मदद से उन्होंने 1307 रन बनाए हैं। विराट हाल के दिनों में सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है, लेकिन फिर भी भारत की सभी प्रारूपों में आगे की योजना का एक बड़ा हिस्सा हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनके नाम तीन डक भी हैं।
रोहित शर्मा –
इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम दूसरे नंबर पर है। शर्मा ने 16 मैचों में 544 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक भी लगाए हैं। रोहित ने शायद इंग्लैंड के खिलाफ अन्य देशों के मुकाबले उतने मैच नहीं खेले हैं, यही वजह है कि टीम के खिलाफ उनके आंकड़े काफी औसत दर्जे के हैं। लेकिन इस सीरीज में रोहित के पास कुछ बड़ा करने का मौका है।
मोहम्मद शामी की वापसी तय, अर्शदीप सिंह करेंगे डेब्यू, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
शिखर धवन –
इस लिस्ट में तीसरा नाम गब्बर का है। धवन ने 15 मैचों में 526 रन बनाए हैं। इस सीरीज में भी वह भारतीय टीम का हिस्सा हैं। धवन 150 दिनों के बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में धवन के पास टीम में अपनी जगह पक्की करने का अच्छा मौका है।
अजिंक्य रहाणे –
इस लिस्ट में चौथा नाम सबसे चौंकाने वाला है। यह नाम अजिंक्य रहाणे का है। रहाणे वर्तमान भारत की सफेद गेंद वाली टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन जितना भी क्रिकेट उन्होंने खेला उसमें शानदार प्रदर्शन किया। 20 मैचों में रहाणे ने 690 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 1 शतक और तीन अर्द्धशतक भी लगाए हैं।
रवींद्र जडेजा-
इस लिस्ट में आखिरी नाम रवींद्र जडेजा का है, जडेजा ने 22 मैचों में 465 रन बनाए हैं और इस दौरान 87 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन अर्द्धशतक भी लगाए हैं। जडेजा इस समय तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं।