scriptवानखेड़े में आकर भावुक हुए न्यूजीलैंड के स्‍टार स्पिनर एजाज पटेल, मुंबई से है खास कनेक्‍शन | ajaz patel became emotional after coming to wankhede has a special connection with Mumbai | Patrika News
क्रिकेट

वानखेड़े में आकर भावुक हुए न्यूजीलैंड के स्‍टार स्पिनर एजाज पटेल, मुंबई से है खास कनेक्‍शन

मुंबई शहर एजाज पटेल के दिल में एक खास जगह रखता है, क्‍योंकि एजाज का जन्म यहीं हुआ था और आठ साल की उम्र में वे न्यूजीलैंड चले गए थे और कभी-कभार आते-जाते हैं।

नई दिल्लीOct 30, 2024 / 03:31 pm

lokesh verma

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सदस्य बुधवार की सुबह अभ्यास सत्र के लिए वानखेड़े स्टेडियम में मैदान पर उतरे। इस दौरान बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल पिच पर जाने वाले पहले कुछ लोगों में से थे और जिन्‍होंने पिच को बहुत करीब से देखा। बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में ही पटेल क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे क्रिकेटर बने थे और इंग्लैंड के दिग्गज जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले के साथ यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बने थे। दिसंबर 2021 में 10/119 का वह प्रदर्शन अब तक किसी टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

बीसीसीआई का जताया आभार

उन्‍होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक होते हुए कहा, “हां , निश्चित रूप से भावनात्मक है। मेरा मतलब है, मुझे लगता है कि मुंबई में वापस आना हमेशा काफी खास होता है। यह एक ऐसी जगह है जिसे घर भी कहा जाता है। इसलिए यहां फिर से खेलने का अवसर मिलना काफी खास है। ईमानदारी से कहूं तो मेरे 10 विकेट के बाद मुझे यकीन नहीं था कि मुझे अपने पूरे करियर में फिर से यहां खेलने का मौका मिलेगा। इसलिए मैं बहुत आभारी हूं कि बीसीसीआई ने यहां मैच रखा और मैं थोड़े समय के लिए फिर से घर वापस आ गया हूं।”

पिच को लेकर कही ये बात

वहीं, उन्‍होंने पिच को लेकर कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि इसमें बहुत ज़्यादा बदलाव आया है। यह अभी भी बहुत हद तक वैसा ही है। मुझे लगता है कि 10 विकेट के बाद मुझे खेलने के उतने मौके नहीं मिले लेकिन जब आपको खेलने का मौका मिलता है तो यह बहुत ख़ास होता है। आप अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं। इसलिए जब भी आपको वह मौका मिलता है तो आप इसे कभी भी हल्के में नहीं लेते।

मुंबई से है खास कनेक्‍शन

बता दें कि मुंबई उनके दिल में एक खास जगह रखता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि एजाज का जन्म यहीं हुआ था और आठ साल की उम्र में वे न्यूजीलैंड चले गए थे और कभी-कभार आते-जाते हैं, क्योंकि उनकी पत्नी इस शहर से हैं। इसके साथ ही उनका परिवार अभी भी मुंबई में रहता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / वानखेड़े में आकर भावुक हुए न्यूजीलैंड के स्‍टार स्पिनर एजाज पटेल, मुंबई से है खास कनेक्‍शन

ट्रेंडिंग वीडियो