scriptAfro-Asia Cup: जब MS Dhoni को कर दिया गया था टीम से बाहर, शोएब मलिक बने कप्तान और टीम को जिताया खिताब | afro asia cup 2024 ms dhoni not selected sachin tendulkar not played know aisa 11 beats africa 11 in t20 2007 afro asia cup | Patrika News
क्रिकेट

Afro-Asia Cup: जब MS Dhoni को कर दिया गया था टीम से बाहर, शोएब मलिक बने कप्तान और टीम को जिताया खिताब

Afro Asia Cup T20: साल 2007 में एफ्रो-एशिया कप का आयोजन टी20-और वनडे फॉर्मेट में किया गया था। उस समय धोनी को टी20 की टीम में चुना भी नहीं गया था जबकि प्लेइंग 11 में भारत से ज्यादा बांग्लादेश के खिलाड़ी खेले।

नई दिल्लीSep 13, 2024 / 09:05 pm

Vivek Kumar Singh

MS Dhoni 139 vs Africa 11
Afro Asia Cup 2007 Results: शुक्रवार को क्रिकेट जगत में एक 17 साल पुराने सीरीज को लेकर लहर दौड़ पड़ी। साल 2007 में एशिया और अफ्रीका के खिलाड़ियों के बीच एक सीरीज खेली गई। सबसे अहम बात ये थी कि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ी एक साथ एक कप्तान के अंडर में खेले तो दूसरी ओर केन्या, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों की टीम बनी। पहले एक टी20 मैच खेला गया, जिसमें धोनी जैसे धुरंधर को बाहर कर दिया गया। भारत के सिर्फ 2 खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट के लिए चयन हुआ, जिसमें सचिन तेंदुलकर और एस श्रीसंत का नाम शामिल था। प्लेइंग 11 से सचिन का नाम भी कट गया।
हालांकि एशिया 11 ने इस मुकाबले में अफ्रीका 11 को हरा दिया। अफ्रीका 11 की कमान केन्या के तन्मय मिश्रा संभाल रहे थे तो एशिया 11 की कमान पाकिस्तान के पूर्व कप्ताम शोएब मलिक ने संभाली। अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और लूट्स बॉसमैन की अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 109 रन बनाने में सफल रही। अफ्रीका के दोनों ओपनर्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। श्रीसंत और मशरर्फे मुर्तजा ने 2-2 विकेट हासिल किए। 109 रन के लक्ष्य को एशिया 11 की टीम ने 25 गेंद रहते 4 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया।

फाइनल वनडे में धोनी ने किया धमाका

तमीम इकबाल ने 30 रन की पारी खेली तो तिलकरत्ने दिलशान ने 36 गेंदों में नाबाद 47 रन की पारी खेली। इसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई। पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जहां एशिया 11 ने 317 रन बनाने के बाद अफ्रीका 11 को 283 रन पर रोक दिया। दूसरा मुकाबले चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जहां एशिया 11 ने 337 रन बनाए और अफ्रीका 11 को 306 रन पर रोककर सीरीज जीत ली। तीसरा और आखिरी मुकाबला भी चेन्नई में खेला गया, जहां धोनी ने 139 रन की पारी खेली और एशिया 11 को रोमांचक मुकाबले में 13 रन से जीत दिलाई।

Hindi News / Sports / Cricket News / Afro-Asia Cup: जब MS Dhoni को कर दिया गया था टीम से बाहर, शोएब मलिक बने कप्तान और टीम को जिताया खिताब

ट्रेंडिंग वीडियो