scriptअफगानिस्तान ने रचा इतिहास, फाइनल में इस बड़ी टीम को हराकर पहली बार जीता खिताब | Afghanistan created history won the Emerging Asia Cup title for the first time by defeating Sri Lanka in the final | Patrika News
क्रिकेट

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, फाइनल में इस बड़ी टीम को हराकर पहली बार जीता खिताब

SL vs AFG: अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया है। अटल के अर्धशतक की बदौलत अफगानी टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदकर पहली बार इमर्जिंग एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है।

नई दिल्लीOct 28, 2024 / 09:10 am

lokesh verma

SL vs AFG: अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार इमर्जिंग एशिया कप का टाइटल जीत लिया है। भारत को सेमीफाइनल में हराने के बाद अफगानी टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के हीरो अटल रहे, जिन्‍होंने फाइनल में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। बता दें कि अफगानिस्तान की सीनियर टीम जो अब तक नहीं कर सकी, एसीसी इमर्जिंग एशिया कप जीतकर वह ए टीम ने कर दिया है। श्रीलंका ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान ए 3 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की।

भारत ने 2013 में जीता था खिताब

अफगानिस्तान की जीत के हीरो सेदिकुल्लाह अटल रहे। उन्होंने 55 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की सहायता से 55 रन बनाए। बता दें कि सेदिकुल्लाह अटल ने पूरे टूर्नामेंट में लगातार 5 मैचों में 50 से अधिक रन बनाए और अफगानिस्तान के खिताब जीत की इबारत लिखी। बता दें कि 2023 में ये खिताब पाकिस्तान ने जीता था और इंडिया ए रनरअप थी। भारतीय टीम ने 2013 का खिताब जीता था और श्रीलंका 2017 और 2018 का खिताब जीत चुकी है।

महज 15 रन पर गिरे श्रीलंका के चार विकेट

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ए का टॉप ऑर्डर तब पूरी तरह पस्‍त हो गया, जब टीम ने महज 15 रन पर ही टीम के 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद पवन रत्नायके, सहन अरचिगे, निमेष विमुक्ति के 20, 64 और 23 रन की बदौलत श्रीलंका की टीम 133 रन तक पहुंच सकी। वहीं, अफगानिस्‍तान के लिए अल्लाह मोहम्मद घजनफर ने 2 और बिलाल समी ने 3 विकेट चटकाए।  

अफगानिस्‍तान ने सात विकेट से जीता मैच

श्रीलंका के 134 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ए शुरुआत भी बेहद खराब रही। जुबैद अकबरी शून्‍य पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान दरविश रसूली उतरे और अटल के साथ टीम के स्कोर को 43 रन पहुंचाया, लेकिन तभी वह हेमंथा का शिकार हो गए। इसके बाद करीम जनत ने 3 छक्के के साथ 27 गेंद पर 33 रन बनाए और वह इशान मलिंगा का शिकार हुए। दूसरे छोर पर अटल जमे रहे और उन्होंने मोहम्मद इशाक के साथ टीम को सात विकेट से जीत दिलाई।

Hindi News / Sports / Cricket News / अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, फाइनल में इस बड़ी टीम को हराकर पहली बार जीता खिताब

ट्रेंडिंग वीडियो