भारत ने 2013 में जीता था खिताब
अफगानिस्तान की जीत के हीरो सेदिकुल्लाह अटल रहे। उन्होंने 55 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की सहायता से 55 रन बनाए। बता दें कि सेदिकुल्लाह अटल ने पूरे टूर्नामेंट में लगातार 5 मैचों में 50 से अधिक रन बनाए और अफगानिस्तान के खिताब जीत की इबारत लिखी। बता दें कि 2023 में ये खिताब पाकिस्तान ने जीता था और इंडिया ए रनरअप थी। भारतीय टीम ने 2013 का खिताब जीता था और श्रीलंका 2017 और 2018 का खिताब जीत चुकी है।
महज 15 रन पर गिरे श्रीलंका के चार विकेट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ए का टॉप ऑर्डर तब पूरी तरह पस्त हो गया, जब टीम ने महज 15 रन पर ही टीम के 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद पवन रत्नायके, सहन अरचिगे, निमेष विमुक्ति के 20, 64 और 23 रन की बदौलत श्रीलंका की टीम 133 रन तक पहुंच सकी। वहीं, अफगानिस्तान के लिए अल्लाह मोहम्मद घजनफर ने 2 और बिलाल समी ने 3 विकेट चटकाए।
अफगानिस्तान ने सात विकेट से जीता मैच
श्रीलंका के 134 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ए शुरुआत भी बेहद खराब रही। जुबैद अकबरी शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान दरविश रसूली उतरे और अटल के साथ टीम के स्कोर को 43 रन पहुंचाया, लेकिन तभी वह हेमंथा का शिकार हो गए। इसके बाद करीम जनत ने 3 छक्के के साथ 27 गेंद पर 33 रन बनाए और वह इशान मलिंगा का शिकार हुए। दूसरे छोर पर अटल जमे रहे और उन्होंने मोहम्मद इशाक के साथ टीम को सात विकेट से जीत दिलाई।