सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट कॅरियर में कुल 74 सीरीज खेली हैं। इन सीरीज में सचिन ने 15,921 रन बनाए। हालांकि इस दौरान सचिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए। वह एक भी टेस्ट सीरीज में 500 रनों के आंकड़े को नहीं छू पाए हैं। वर्ष 2007-08 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वह इस रिकॉर्ड के नजदीक थे लेकिन कुछ रनों से चूक गए। इस सीरीज के दौरान उन्होंने 493 रन बनाए थे।
सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट कॅरियर में 51 शतक लगाए हैं लेकिन वह एक भी सीरीज में दो या दो से ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर सके। वहीं दूसरे खिलाड़ियों के टेस्ट कॅरियर की बात करें तो करीब 20 से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने एक टेस्ट सीरीज में 4 शतक से ज्यादा लगाने का का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाला ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स पर किसी भी बल्लेबाज का शतक बनाना बड़ी बात मानी जाती है। वहीं सचिन ने दुनिया के कई बड़े क्रिकेट ग्राउंड्स पर अपनी बल्लेबाजी का करिश्मा दिखाया है, लेकिन लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सचिन एक बार भी शतक नहीं लगा पाए। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि लॉर्ड्स के मैदान पर सचिन का उच्चतम स्कोर केवल 37 रन है। सचिन ने वर्ष 2007 में यहां 37 रन बनाए थे।