4. इसके बाद आपको “यूएसबी इंटरनेट” ऑप्शन दिखाई देगा। इसके एडजेक्सेंट बॉक्स पर क्लिक करें।
5. इसके बाद “सलेक्ट पीसी सिस्टम” ओपन होगा जिसमें ड्रॉप डाउन करके आप अपने कंप्यूटर में मौजूद ऑपरेटिंग सिस्टम (जैसे- विंडोज एक्सपी) को सलेक्ट करें।
6. जैसे ही आप अपने अपने कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो स्क्रीन पर “नेक्सट” ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर टेप करें।
7. इसके बाद स्क्रीन पर कुछ निर्देश आते हैं जिन्हें फोलो करते जाएं। यदि कोई निर्देश नहीं आए तो अपने विंडोज कंप्यूटर पर नेटवर्क कनेक्शंस ओपन करें। इसके बाद जिस कनेक्शन को आप शेयर करना चाहते हैं उस पर राइट क्लिक करके प्रॉपर्टीज में जाएं। यहां दिखाई देने वाले शेयर टेप पर क्लिक करें तथा “अलाउ अदर नेटवर्क यूजर्स टू कनेक्ट थ्रू दिस कंप्यूटर्स इंटरनेट कनेक्शन” को सलेक्ट करें।
8. इसके बाद “डन” टेप पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर इंटरनेट चालू हो जाएगा।
नोट: हालांकि यूएसबी इंटरनेट फीचर कई एंड्रॉयड स्माटफोन्स में नहीं आता। जिन हेंडसेट्स में यह फीचर नहीं आता है उनमें इस तरीके से इंटरनेट नहीं चलाय जा सकता।