scriptलेनोवो ने उतारे “64 जीबी रैम” सपोर्ट करने वाले लैपटॉप! | Lenovo Thinkpad P50 and P70 with 64GB RAM support launched | Patrika News
कम्‍प्‍यूटर

लेनोवो ने उतारे “64 जीबी रैम” सपोर्ट करने वाले लैपटॉप!

लेनोवो थिंकपेड सीरीज में आए ये नए लैपटॉप 4 ऑपरेटिंग सिस्टम तथा इंटेल के पहले मोबाइल जिनॉन प्रोसेसर से लैस है

Aug 13, 2015 / 10:17 am

Anil Kumar

Lenovo Thinkpad Laptop

Lenovo Thinkpad Laptop

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर वेंडर कंपनी लेनोवो ने दो शानदार लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इन्हें लेनोवो थिंकपेड पी50 तथा लेनोवो थिंकपेड पी70 नाम से उतारा गया है। इन लैपटॉप्स की सबसे खास बात ये हैं कि इनमें इंटेल का पहला मोबाइल जिनॉन प्रोसेसर दिया गया है। इसके चलते इनमें 64 जीबी तक की रैम लगाई जा सकती है, यानी इनमें हैंग होने की समस्या नहीं आने वाली।





ये फीचर्स भी जबरदस्त
लेनोवो थिंकपेड पी50 में 15.6 इंच डिस्पले स्क्रीन, 4 सेल 66 वॉट बैटरी, दिए गए हैं। इसका कुल वजन 2.5 किलोग्राम है। जबकि लेनोवो थिंकपेड पी70 में 17 इंच की डिस्पले स्क्रीन दी गई है। इसमें 8 सेल 96 वॉट बैटरी लगी है तथा कुल वजन 3.4 किलोग्राम है। इसके अलावा इनमें दिए गए सभी फीचर्स लगभग समान है। इनमें 1 टेराबाइट एसएसडी, 2 टेराबाइट एचडीडी, फास्ट डेटा ट्रांसफर करने वाली यूएसबी टाइप-सी थंडरबोल्ट जैसे शानदार स्फेसिफिकेशंस दिए गए हैं।




चार ऑपरेटिंग सिस्टम की च्वॉइस
इन नए लेनोवो लेटॉप्स की एक और खास बात ये है कि इन्हें विंडोज 10, विंडोज 8.1, विंडोज 7 तथा लाइनेक्स पर आधारित उबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम की च्वॉइस के साथ उतारा गया है। 


कीमत
थिंकपेड पी50 की कीमत 1599 डॉलर लगभग 10400 रूपए और थिंकपेड पी70 की कीमत 1999 डॉलर लगभग 130000 रूपए रखी गई है।

Hindi News / Gadgets / Computer / लेनोवो ने उतारे “64 जीबी रैम” सपोर्ट करने वाले लैपटॉप!

ट्रेंडिंग वीडियो