सिधमुख. गांव चुबकियागढ़ में नव भारत आदर्श ग्रामीण कमेटी की ओर से किक्रेट प्रतियोगिता शुरू हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ आशाराम शर्मा एवं अध्यक्षता रामफल महला ने किया। मुख्य अतिथि आशाराम ने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है। इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। संचालक महेन्द्र सहारण ने अतिथियों का आभार जताया।
तुलछाराम अव्वल
रतनगढ़. गांव सेहला में वीर तेजाजी क्लब की ओर से गुरुवार को दौड़ प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूसाराम गोदारा, विशिष्ट अतिथि प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा, रामचंद्र खोत, सांवरमल, रणजीतसिंह, सुशील इंदौरिया व इसहाक खान
ने किया।
संयोजक जुनैद खान ने बताया कि 1500 मीटर दौड़ में कांगड़ के तुलछाराम ने प्रथम, दाऊदसर के सुभाष सारण ने दूसरा व दूधवामीठा के महेंद्र ने तृतीय स्थान हासिल किया। 800 मीटर दौड़ में रामसीसर के पीयूष कुमार ने प्रथम, कांगड़ के श्रवण कुमार ने द्वितीय व जालेऊ के रविंद्रसिंह व सेहला के सुभाष खोत ने तृतीय स्थान हासिल किया। आयोजक मंडल के सदस्य पप्पू खोत, विकास खोत, जावेद खान, सुरेश खोत व कृष्ण कड़वासरा ने अतिथियों को स्वागत किया। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। संचालन नरेंद्र कड़वासरा ने किया।
फे्रंडï्स व रेलवे लायंस क्लब ने जीते मैच
रतनगढ़. चूरू जिला क्रिकेट संघ वदी यंग्स वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में रघुनाथ स्कूल के खेल मैदान पर चल रही 33वीं सेठ मोहनलाल जालान मेमोरियल जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को फ्रेंड्स क्लब रतनगढ़ व रेलवे लायंस क्लब रतनगढ़ ने अपने मैच जीतकर प्रतियोगिता के मुख्य चरण में प्रवेश कर लिया। आयोजन सचिव राकेश गहलोत ने बताया कि सूरजमल जालान ट्रस्ट कोलकाता के सौजन्य से आयोजित प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को पहला मैच फ्रेंड्स क्लब रतनगढ़ व डीडीके रतनगढ़ के
बीच हुआ।
फ्रेंड्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नितेंद्र सांखला व मनीष जांगिड़ की अद्र्धशतकीय पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 197 रन बनाए। जवाब में डीडीके क्लब 18 .5 ओवर में 111 रनों पर सिमट गई। फ्रेंड्स क्लब के नितेंद्र सांखला को 50 रन बनाने व 4 विकेट लेने पर मैन ऑफ दी मैच चुना गया। दूसरा मैच रेलवे लायंस क्लब रतनगढ़ व सिटी बॉय रतनगढ़ के बीच हुआ। रेलवे लायंस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में प्रदीप चांवरिया के 6 8 व नदीम चेजारा के 6 3 रन की मदद से सात विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। जवाब में सिटी बॉय रतनगढ़ की पारी 96 रन पर समाप्त हो गई। रेलवे लायंस क्लब के नदीम चेजारा को 6 3 रन बनाने व दो विकेट लेने पर मैन ऑफ दी मैच चुना गया। शुक्रवार को पहला मैच सिटी चैम्प रतनगढ़ व अंजुमन क्लब रतनगढ़ तथा दूसरा मैच मॉर्डन क्लब रतनगढ़ व यंगस्टार क्लब रतनगढ़ के बीच होगा।