बैठक में ललित दाधीच अध्यक्ष गौ ग्रामसेवा संघ राजस्थान प्रदेश ने कहा कि जिले भर में दर्जनों गोशाला संचालित हैं। जिनमें सडक़ों पर विचरण करने वाले बेसहारा एवं दुर्घटना में घायल गोवंशों का उपचार करवाते हैं। घायल या सर्दी से किसी गोवंश की मौत पर धमकाने की बात कही। उन्होंने कहा कि गोशाला को राजनीतिक अड्डा नहीं बनने देंगे। दाधीच ने कहा कि पशु पालन विभाग की ओर से दी गई रिपोर्ट को गलत बताते हुए रिपोर्ट बनाने वालों को न्यायालय में चुनौती देने के लिए कहा।
गोशाला संघ के जिलाध्यक्ष विमल सारस्वत ने कहा कि अनुदान की लूट के लिए गोशाला संचालकों को डराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अनुदान गत दो सालों से दे रही है। जबकि गोशाला वर्षों से संचालित। उन्होंने अगले दो दिनों में ज्ञापन तैयार कर जिले भर की गोशालाओं संचालकों की ओर से जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर धमकी देने के मामले की जांच की मांग की जाएगी तथा कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय की शरण लेंगे। प्रांतीय सह-संयोजक विहिप सूरजमल नीमराणा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के चलते पशुओं की मौत होना स्वाभाविक है। इस मौके पर गोशाला संरक्षक राधेश्याम डोकवेवाला, अशोक सरावगी, ओमप्रकाश बैरासरिया, नंदकिषोर मरोदिया, चानणमल डोकवेवाला, कमलसिंह सेठिया, दिनेश तिवारी आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
न्यांगली ने दी चेतावनी
बसपा नेता मनोज न्यांगली ने कहा कि विधायक डा.कृष्णा पूनिया को गोशाला में अव्यवस्था मिलने पर समस्या हल के लिए विधायक कोटे से मदद करनी चाहिए थी। पदाधिकारियों को डरा-धमकाकर मामला दर्ज करवाने की धमकी देने को गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि घर बुलाकर जमीन देने की मांग की एवं कार्रवाई नहीं होने पर मामला दर्ज करवाने की धमकी देना किसी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। रिपोर्ट के अंतिम जगह पर प्रथम दृष्टया गोशाला प्रबंधन की लापरवाही बताना राजनीतिक षडय़ंत्र है। भाजपा युवा मोर्चा के कृष्ण भाकर ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर गोशाला मंत्री पुरूषोत्तम चिड़ावेवाला, अध्यक्ष बालकिशन सरावगी आदि उपस्थित रहे। संचालन उपेन्द्र पांडिया ने किया।
ये रहे उपस्थित
डॉ. कमल बेदी, वासुदेव लुहारीवाला, राकेश जांगिड़, प्रवीण मरोदिया, विनोद गौतम, चानणमल डोकवेवाला, राजेश बैरासरिया, जाट महासभा की जिलाध्यक्ष नीलम पूनिया, अजीत जांगिड़, सुमेर राजोतिया, ओम जांगिड़, रामावतार जांगिड़, उम्मेद पारीक, एडवोकेट मुकेश शर्मा, विमल पूनिया, प्रवीण सरदारपुरा, जुगल रोहिवाल, नटवर लुहारीवाला, पार्षद महेन्द्र दिनोदिया, राहुल पारीक, कृष्ण जांगिड़, भवानी सिंह सहित शहर के दर्जनों प्रमुख लोग एवं विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी उपस्थित थे।