उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 12403 प्रयागराज-लालगढ़ (सप्ताह में 4 दिन) एक्सप्रेस रेलसेवा 17 जनवरी से रामगढ़ स्टेशन पर 8.38 बजे आगमन व 8.40 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12404 लालगढ़-प्रयागराज (सप्ताह में 4 दिन) एक्सप्रेस रेलसेवा 17 जनवरी से रामगढ़ स्टेशन पर 18.08 बजे आगमन एवं 18.10 बजे प्रस्थान करेगी।
वहीं, गाडी संख्या 20403 प्रयागराज-लालगढ़ त्रि-सप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा 16 जनवरी से रामगढ़ स्टेशन पर 8.38 बजे आगमन व 8.40 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 20404 लालगढ़-प्रयागराज त्रि-सप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा 16 जनवरी से रामगढ़ स्टेशन पर 18.08 बजे आगमन एवं 18.10 बजे प्रस्थान करेगी।