scriptमहाकुंभ जाने वालों के लिए Good News: राजस्थान के इस स्टेशन पर भी रुकेगी लालगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन | Now Lalgarh-Prayagraj Express Train will stop at Ramgarh Railway station Churu Rajasthan | Patrika News
चूरू

महाकुंभ जाने वालों के लिए Good News: राजस्थान के इस स्टेशन पर भी रुकेगी लालगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन

Indian Railways: प्रयागराज महाकुंभ के बीच राजस्थान के चूरू जिले से रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब चूरू होकर जाने वाली प्रयागराज-लालगढ़ ट्रेन…

चूरूJan 16, 2025 / 04:59 pm

Anil Prajapat

train-news
Indian Railways: चूरू। प्रयागराज महाकुंभ के बीच राजस्थान के चूरू जिले से रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब चूरू होकर जाने वाली प्रयागराज-लालगढ़ ट्रेन का रामगढ़ स्टेशन पर भी ठहरेगी। ऐसे महाकुंभ में जाने के इच्छुक क्षे​त्रवासियों को काफी राहत मिलेगी। हालांकि, इस ट्रेन का ठहराव प्रायोगिक तौर पर दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 12403 प्रयागराज-लालगढ़ (सप्ताह में 4 दिन) एक्सप्रेस रेलसेवा 17 जनवरी से रामगढ़ स्टेशन पर 8.38 बजे आगमन व 8.40 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12404 लालगढ़-प्रयागराज (सप्ताह में 4 दिन) एक्सप्रेस रेलसेवा 17 जनवरी से रामगढ़ स्टेशन पर 18.08 बजे आगमन एवं 18.10 बजे प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान को नई मेमू स्पेशल ट्रेन की सौगात, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

वहीं, गाडी संख्या 20403 प्रयागराज-लालगढ़ त्रि-सप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा 16 जनवरी से रामगढ़ स्टेशन पर 8.38 बजे आगमन व 8.40 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 20404 लालगढ़-प्रयागराज त्रि-सप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा 16 जनवरी से रामगढ़ स्टेशन पर 18.08 बजे आगमन एवं 18.10 बजे प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस शहर में घुसते ही सुपरफास्ट और एक्सप्रेस भी बन जाती है लोकल ट्रेन, जानिए इसका कारण

Hindi News / Churu / महाकुंभ जाने वालों के लिए Good News: राजस्थान के इस स्टेशन पर भी रुकेगी लालगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो