पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक इनामी आरोपित गांव बरौली धाऊ से पैदल-पैदल अपने गांव झैंझपुरी आ रहा है। सूचना पर एसआई रामनिवास मीना मय जाब्ते चौराहा गढी झीलपट्टी पर पहुंचा। यहां एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखा, जिस पर वह पुलिस को देख भागने लगा।
कैथवाड़ा पुलिस ने वांछित चल रहे एक इनामी आरोपित को गिरफ्तार किया है।
Hindi News / Bharatpur / पुलिस ने पकड़ा एक हजार रुपए का इनामी, हथियार भी बरामद