नौकरशाही का पारा चढ़ा: मंत्री रमेश मीणा की बैठकों के बहिष्कार की चेतावनी
सीएम बोले: बार-बार सरकारें बदलने से नुकसान
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि बार-बार सरकारें बदलने से नुकसान होता है। हमने विकास और योजनाओं में कोई कमी नहीं रखी है। आने वाले चुनाव में प्रदेश में फिर कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जनता आशीर्वाद दें। दावा है कि अगली बार और भी शानदार योजनाएं देंगे। हमारे विकास कार्य व योजनाओं से जनता खुश है। राज्य की मॉडल चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पूरे देश में लागू की जाए।
श्रद्धा हत्याकांड: CM मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान के बाद गरमाई राजनीति
96 वर्षीय नगजीराम जाट से की मुलाकात
मुख्यमंत्री की सभा में भाग लेने के लिए चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्र से आई महिलाए भी रैली में नाचते हुए चल रही थी। वहीं कई बुर्जग भी गहलोत की सभा में पहुंचे। ऑडिटोरियम के पास ही मुख्यमंत्री ने 96 वर्षीय बुजुर्ग नगजीराम जाट से मुलाकात की।
नगजीराम बोले दिल्ली आपके पास आएगी
मुख्यमंत्री ने पूछा आपका स्वास्थ्य अच्छा है, सौ साल पूरे करना। जवाब में नगजीराम ने कहा कि कलक्टर गठाला साहब तो 121 साल का कहकर गए थे। नगजीराम ने सीएम से कहा कि किसी के चक्कर में मत पड़ना। वापस मुख्यमंत्री बनना। कोई कहीं पर भेज रहा है, किसी की नहीं सुनना। मुख्यमंत्री ने पूछा कि दिल्ली नहीं जाना क्या। नगजीराम बोले दिल्ली आपके पास आएगी।
गहलोत ने कुल 32 मिनट तक भाषण दिया। इसमें वे कई संदेश दे गए। उन्होंने जनता को यह बता दिया है कि प्रदेश में इस बार उनकी सरकार के खिलाफ माहौल नहीं है। यह भी कहा कि बार-बार सरकारें बदलने से नुकसान होता है। महंगाई के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। जहां पांच सौ छात्राएं पढेंगी, वहां कॉलेज खोल दिया जाएग ।