2023 में हुई दोनों की पोस्टिंग
दोनों को पुलिस विभाग में लगे दो वर्ष भी नही हुए। करीब 16-17 माह पूर्व ही दोनों की बेगूं में पोस्टिंग हुई थी। पूनम मूलत: दौसा और सियाराम कोटा का निवासी है। पूनम बेगूं थाने में नियुक्त थी वहीं, सियाराम पुलिस उपाधीक्षक बेगूं अंजलि सिंह का गनमैन था।टोंक में थाने के बाहर कांस्टेबल व युवक के बीच हाथापाई, चाकू से हमले का प्रयास
शाम को अतिक्रमण निरोधी दस्ते में मौजूद थी पूनम
सोमवार शाम को ठुकराई पंचायत में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। अतिक्रमण हटाने के दौरान जाप्ते में पूनम भी शामिल थी। दस्ते में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पूनम किसी भी प्रकार से परेशान नजर नहीं आ रही थी। पूनम एवं सियाराम के बारे में किसी को भी कोई विशेष जानकारी नहीं थी। पूनम ने थाने के सामने एक कमरा किराए ले रखा था। शाम 7 बजे जैसे ही वो घर पहुचीं घर पर उसके कमरे में सियाराम पहले से मौजूद था।आसपास के लोगों ने दी सूचना
कमरे में दो गोली चलने की आवाज सुन कर आसपास के लोगों ने थाने में सूचना दी। थाने से अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों घायलों को बेगूं उप जिला चिकित्सालय पहुुचाया। जहां से उन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया।बीमा क्लेम के लिए खुद की हत्या का षड्यंत्र, अपनी जगह दोस्त को ट्रक से कुचला, मौत
अस्पताल में उमड़ी भीड़
बेगूं में महिला सिपाही पूनम को गोली मारने के बाद सिपाही सियाराम की ओर से खुद को भी गोली मार लेने की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशीए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंहए पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता सांवलियाजी अस्पताल पहुंचा। प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉण् दिनेश वैष्णव सहित चिकित्सकों की टीम भी अस्पताल पहुंची। दोनों घायलों को यहां लाने से पहले ही उनके उपचार की व्यवस्थाएं कर ली गई। इसके बाद एंबुलेंस से सिपाही पूनम व सियाराम को सांवलियाजी अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार शुरू किया गया। दोनों की हालत गंभीर होने से उन्हें रैफर करने की तैयारी की जा रही है।पूनम का पहला शब्द मम्मी…
यहां एंबुलेंस से स्ट्रक्चर पर लेते ही पूनम की चीख में मम्मीण्ण्ण्ण् शब्द निकला। इसके बाद वह कुछ नहीं बोली। पीएमओ डॉण् वैष्णव ने बताया कि पूनम के सीने पर गोली लगी है। जबकि सियाराम के ढ़ोडी पर लगती हुई गोली निकली है।सुधीर जोशी, पुलिस अधीक्षक, चित्तौडग़ढ़