scriptराजस्थान का लाल लद्दाख में शहीद, तीन महीने पहले आए थे घर | Soldier Of Chittorgarh Rajasthan Ladu Lal Martyred In Ladakh | Patrika News
चित्तौड़गढ़

राजस्थान का लाल लद्दाख में शहीद, तीन महीने पहले आए थे घर

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का रहने वाला लादू लाल सुखवाल देश पर कुर्बान हो गया । लद्दाख में कार्यरत जवान लादू लाल सुखवाल चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी उपखंड के रूद गांव के रहने वाले थे।

चित्तौड़गढ़Aug 16, 2023 / 01:25 pm

Kirti Verma

laddu_.jpg

चित्तौड़गढ़ । राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का रहने वाला लादू लाल सुखवाल देश पर कुर्बान हो गया है। लद्दाख में कार्यरत जवान लादू लाल सुखवाल चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी उपखंड के रूद गांव के रहने वाले थे। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि उनकी पोस्टिंग लद्दाख में थी। मंगलवार को सेना के एक अधिकारी ने लादूलाल के पिता को उनके शहीद होने की जानकारी दी।

खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। हालांकि मौत के कारण का खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल कार्डियक अरेस्ट की प्रारंभिक बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 15 अगस्त के कारण जवान का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद जवान का पार्थिव देह उनके पैतृक गांव रूद में भेजा जाएगा। वे तीन महीने पहले ही घर आकर गए थे।

Hindi News / Chittorgarh / राजस्थान का लाल लद्दाख में शहीद, तीन महीने पहले आए थे घर

ट्रेंडिंग वीडियो