प्रथम लोकसभा चुनाव में प्रदेश में 18 लोकसभा सीटें थीं। परिसीमन के बाद बढ़कर ये सीटें 25 हो गईं। राज्य में 18 वीं लोकसभा के लिए 5 करोड़ 30 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना नेता चुनेंगे।
राजस्थान में प्रथम आम चुनाव 27 मार्च 1952 को हुए। इसमें बीकानेर-चूरू, जोधपुर, बाडमेर-जालोर, सिरोही-पाली, चित्तौड़, कोटा-बूंदी, कोटा-झालावाड़, नागौर-पाली, सीकर, जयपुर, भरतपुर-सवाई माधोपुर, अलवर, टोंक, भीलवाड़ा, उदयपुर, गंगानगर- झुंझुनू, बांसवाड़ा-डूंगरपुर क्षेत्र थे।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 3 करोड़ 24 लाख 76 हजार 481 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इसमें 1 करोड़ 71 लाख 41 हजार 315 पुरुष और 1 करोड़ 53 लाख 35 हजार 166 महिला मतदाता शामिल थे। इसके अलावा इसमें 35 हजार 417 मत ऐसे रहे जो रिजेक्ट, मिसिंग और प्राप्त नहीं हुए।