हर्षा चित्तौड़गढ़ के गांधी नगर निवासी व्यवसायी अरविन्द काबरा एवं रेणू काबरा की पुत्री हैं और शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं। हर्षा ने प्रारंभिक शिक्षा चित्तौड़गढ़ के हिन्दुस्तान जिंक स्कूल से प्राप्त की और कक्षा 12वीं में 96 प्रतिशत अंक लाकर हिन्दुस्तान जिंक में सीबीएसई में चित्तौड़गढ़ जिले की टॉपर रहीं। इसके बाद वे ग्रेजुशन के लिए दिल्ली के खालसा कॉलेज चली गई जहां उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंग्लिश ऑनर्स की पढ़ाई की। यहां भी हर्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी की टॉपर रहीं हैं। हर्षा केनबर में मास्टर ऑफ बिजनेस की पढाई के लिए 2017 में ऑस्ट्रेलिया के नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ऑस्ट्रेलिया में दाखिला लिया और 2019 में ऑस्ट्रेलिया की नेशनल यूनिवर्सिटी में भी टॉपर रहीं। इसके बाद हर्षा ने वहीं एक रोड कंस्ट्रक्शन कम्पनी में जॉब शुरू कर दी।
हर्षा का विवाह फरवरी 2023 में असम के जोराहट में रहने वाले हनुमान प्रसाद बाहेती के पुत्र “हर्ष बाहेती” के साथ हो गया। इस वक्त हर्षा का पति हर्ष बाहेती, मेलबर्न में सीविल इंजिनियर एवं आर्केटेक्ट है।
इस बीच हर्षा ने अपनी पढ़ाई जारी रखी थी। आज से करीब छह महीने पहले हर्षा ने ऑस्ट्रेलिया पुलिस सेवा की तैयारी शुरू कर दी थी। पहले तो उनका चयन वहां के ऑफिसर रैंक में हुआ लेकिन उसने अपना लक्ष्य जारी रखा और बाद में वह ऑस्ट्रेलिया पुलिस सेवा की परीक्षा में सफल हो गईं। उनकी गत नवम्बर माह में इसकी ट्रेनिंग शुरू हो गई थी और अब करीब एक सप्ताह पहले ही हर्षा को विक्टोरिया पुलिस में पोस्टिंग मिल गई है।
हर्षा की इस सफलता पर चित्तौड़गढ़ के काबरा परिवार में भी हर्ष की लहर है। उनके पिता अरविन्द काबरा एवं माता रेणू काबरा, भाई अंकित काबरा और भाभी सोनिया ने कहा कि यह पल हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी का है, आज हमारी बेटी ने हमारा ही नहीं बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है ।