scriptकिस लिए रंगत में आने लगा चित्तौड़ का बाजार | For which Chittor market started coming in color | Patrika News
चित्तौड़गढ़

किस लिए रंगत में आने लगा चित्तौड़ का बाजार

– विभिन्न क्षेत्रों में ग्राहकों की मांग बढऩे से व्यापारी उत्साहित- दीपावली से पूर्व अच्छी खरीदारी होने की आस लगाए हुए है व्यापारी

चित्तौड़गढ़Oct 10, 2019 / 02:12 pm

Nilesh Kumar Kathed

किस लिए रंगत में आने लगा चित्तौड़ का बाजार

किस लिए रंगत में आने लगा चित्तौड़ का बाजार


चित्तौडग़ढ़.नवरात्र महोत्सव पूर्ण होने के साथ बाजारों में त्यौहारी रौनक दिखने लगी है। व्यापारियों ने फेस्टिवल सीजन को देखते हुए भरपूर माल का स्टॉक कर रखा है। व्यापारी मान रहे है कि नवरात्र से लेकर दशहरे तक बाजार में जिस तरह तेजी के संकेत मिले उससे फेस्टिवल सीजन में बंपर ग्राहकी की उम्मीद की जा सकती है। दशहरा से दीपावली तक बाजार गुलजार होने के आसार हैं। गत वर्ष के मुकाबले कुछ सेगमेंट में बिक्री कम है लेकिन कहीं बिक्री में बूम हुआ है नवरात्रि स्थापना से दशहरा के 10 दिन बाजारों में व्यापारी की ओर से आकर्षक उपहार एवं विशेष स्कीम दी गई। ऐसी अधिकतर स्कीम दीपावली तक जारी रहेगी। कई जगह उत्पादों की खरीद पर निश्चित उपहार तो कहीं जगह आकर्षक फाइनेंस सुविधा दी जा रही है बाजारों में रौनक लौटने लगी है। दीपावली पर व्यापारियों ने बढिय़ा बिक्री की आस लगा रखी है। दीपावली से पूर्व पुष्य नक्षत्र धनतेरस एवं करवा चौथ पर विशेष ग्राहकी के आसार हैं ऑटोमोबाइल सेक्टर में ट्रैक्टर की बिक्री में भारी उछाल देखने को मिला है वही कार डीलर फेस्टिवल सीजन में अच्छी सेल की उम्मीद लगाए हुए है। लाइफ़स्टार सेगमेंट में भी व्यापारियों नेें अच्छी बिक्री की उम्मीद लगा रखी है।
कारों की अच्छी बिक्री की उम्मीद
गत वर्ष के मुकाबले कारों की बिक्री में कुछ कमी आई है लेकिन आगे अच्छी बिक्री की उम्मीद है। नए कार मॉडल के प्रति लोगों का अच्छा रुझान है। नवरात्र में लोगों ने ज्यादा इंक्वायरी की है उससे उम्मीद है कि दिवाली तक कारों की अच्छी बिक्री रहेगी। ग्राहकों के लिए कई ऑफर दिए जा रहे है।
श्रीराम गुरबानी, ऑटोमाबाइल व्यवसायी
ट्रेक्टर सेगमेंट में इस साल बूम
ट्रैक्टर सेगमेंट में इस साल बूम है। अच्छी बारिशह होने से किसानों के चेहरे पर रौनक है। नवरात्र में गत वर्ष के मुकाबले डबल बिक्री हुई है आगे भी ट्रैक्टर सेगमेंट गुलजार होने के आसार है। सभी क्षेत्रों से किसान ट्रेक्टर खरीद के लिए आ रहे है।
सत्यनारायण विजयवर्र्गीय, ट्र्रेक्टर डीलर
ग्राहकों के लिए आसान फाइनेंस सुविधा
ग्राहकों की ओर से नए वाहनों को लेकर जिस तरह पूछताछ बढ़ी है उससे दीपावली से पहले बाजार में अच्छी बिक्री की उम्मीद कर रहे है। दुपहिया वाहनों पर विशेष डिस्काउंट एवं न्यूनतम डाउन पेमेंट पर गाडिय़ां दी जा रही है। आसान फाइनेंस सुविधा भी लोगों को लुभा रही है।
सुरेन्द्र जैन, दुपहिया वाहन डीलर
अच्छी बिक्री के आसार
नवरात्र में जैसी बिक्री चाही थी जेसी सेल आनी चाहिए थी उतरी नहीं आई है लेकिन फिर भी उम्मीद के अनुसार आगे अच्छी बिक्री के आसार हैं। सोफा डबल बेड की डिमांड ज्यादा है। फेस्टिवल को देखते हुए भरपूर स्टॉक कर रखा है।
नवीन मूंदड़ा, फर्नीचर विक्रेता
पुुष्यनक्षत्र व धनतेरस से उम्मीद
गारमेंट सेगमेंट में नवरात्रि से ही थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है लेकिन उम्मीद के अनुसार बिक्री कम है। आगे पुष्य नक्षत्र धनतेरस करवा चौथ कई त्यौहार आ रहे हैं इससे बिक्री में उछाल होने की संभावना है। मेंस वियर गल्र्स वियर किड्स वियर में सभी में लेटेस्ट तरह के उत्पाद बिक रहे हैं।
महेश दादवानी, गारमेंट्स विक्रेता
ब्राइडल साडिय़ों की बिक्री ज्यादा
नवरात्रि मैं सभी तरह की साडिय़ां विकी है लेकिन शादी विवाह के सीजन को देखते हुए ब्राइडल साडिय़ों की बिक्री ज्यादा होने के आसार हैं। दीपावली सीजन से अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है।
भरत मूंदड़ा, साड़ी विक्रेता

Hindi News / Chittorgarh / किस लिए रंगत में आने लगा चित्तौड़ का बाजार

ट्रेंडिंग वीडियो