राजस्थान में यहां नहीं लगता लड़कियों का बस में किराया, फ्री में करती हैं सफर, जानिए कैसे
प्रतिदिन गतिविधियां करनी होगी अपलोड
आंगनबाड़ी केंद्रों पर इस प्रयोग से बच्चे खेल के साथ पढ़ाई में निपुण बनेंगे। ग्रुप में प्रतिदिन बच्चों को कराई जाने वाली गतिविधियों की जानकारी अपलोड करनी होगी। इससे बच्चे के अभिभावक भी जान सकेंगे कि बच्चे ने केंद्र पर क्या सीखा है। इससे काम में भी पारदर्शिता आएगी। साथ ही अन्य गतिविधियों की जानकारी साझा होने से अभिभावक मॉनिटरिंग भी कर सकेंगे।यह है उद्देश्य
● प्रारंभिक शिक्षा के जरिए बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास करना। ● कार्य सहायिका की शिक्षण कौशल और प्रेरणा में वृद्धि लाना। ● घर पर सीखने और आंगनबाड़ी के साथ जुड़ाव के लिए देखभाल करने वाले के ज्ञान, दृष्टिकोण और आत्मविश्वास में बदलाव लाना।प्रक्रिया शुरू कर दी है
आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ताओं द्वारा अभिभावकों के ग्रुप बनाए जाएंगे। इस पर प्रतिदिन बच्चों को कौनसी गतिविधियां कराई गई, इसकी जानकारी अपलोड होगी। ग्रुप बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे बच्चे खेल-खेल के साथ पढ़ाई में भी निपुण बन सकेंगे। साथ ही हर गतिविधियों पर अभिभावकों की नजर रहेगी।एनएल मेघवाल, उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, चित्तौड़गढ़