scriptएमपी के युवक की पश्चिम बंगाल में हत्या, प्रेमिका से मिलने गया था | youth from MP was murdered in West Bengal he had gone to meet his girlfriend | Patrika News
छिंदवाड़ा

एमपी के युवक की पश्चिम बंगाल में हत्या, प्रेमिका से मिलने गया था

MP NEWS: प्रेमिका से मिलने के लिए पश्चिम बंगाल गया था छिंदवाड़ा का युवक, प्रेमिका के परिवारवालों ने बेरहमी से पीटा…।

छिंदवाड़ाAug 13, 2024 / 09:21 pm

Shailendra Sharma

CHHINDWARA
MP NEWS: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले एक युवक की पश्चिम बंगाल में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक अचानक घर से लापता हो गया था जिसके बाद परिजन ने एक ड्राइवर पर उसके अपहरण की आशंका जताई थी। पुलिस ने ड्राइवर को पकड़कर पूछताछ की तो जंगल से युवक का नरकंकाल बरामद किया। जूते और घड़ी से उसकी पहचान हो पाई है। पता चला है कि युवक पश्चिम बंगाल में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया था और वहीं पर उसके साथ मारपीट की गई थी।

8 अगस्त को दर्ज हुई थी गुमशुदगी

पुलिस ने बताया कि छिंदवाड़ा के देहात थाना इलाके के गुरैया की रहने वाली एक महिला ने 8 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका 20 साल का बेटा गजेन्द्र चौधरी लापता है। महिला ने ड्राइवर अनिकेत सोलंकी पर गजेन्द्र को किडनैप करने का शक जाहिर किया था। पुलिस ने अनिकेत को पकड़कर सख्ती से उससे पूछताछ की तो उसने जो बातें बताईं उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। अनिकेत ने बताया कि गजेन्द्र की पहचान सोशल मीडिया के जरिए पश्चिम बंगाल के नारायणपुर की रहने वाली एक युवती से हुई थी और दोनों में प्यार हो गया था। गजेन्द्र और वो 8 अगस्त को कार से युवती से मिलने के लिए पश्चिम बंगाल गए थे।

यह भी पढ़ें

देवर ने दोस्त के साथ मिलकर भाभी को किया किडनैप, 18 दिन तक किया गंदा काम


प्रेमिका के परिजन ने पीटा तो मर गया

अनिकेत ने पुलिस को बताया कि गजेन्द्र को प्रेमिका से मिलते वक्त प्रेमिका के घर वालों ने पकड़ लिया था। जिसके बाद परिवारवालों ने उसकी व गजेन्द्र की बेरहमी से पिटाई की। वो दोनों किसी तरह उनके चंगुल से भागे थे लेकिन रास्ते में गजेन्द्र की मौत हो गई। गजेन्द्र की मौत से वो घबरा गया और उसकी लाश को वहीं जंगल में फेंककर भाग आया था। पुलिस ने अनिकेत की निशानदेही पर पश्चिम बंगाल से गजेन्द्र का कंकाल बरामद कर लिया है। जूतों व घड़ी से उसकी पहचान हुई है। पश्चिम बंगाल और छिंदवाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Chhindwara / एमपी के युवक की पश्चिम बंगाल में हत्या, प्रेमिका से मिलने गया था

ट्रेंडिंग वीडियो