scriptनो पार्किंग में खड़े वाहनों को उठा ले गई यातायात पुलिस | Traffic police took away vehicles parked in no parking area | Patrika News
छिंदवाड़ा

नो पार्किंग में खड़े वाहनों को उठा ले गई यातायात पुलिस

यातायात व्यवस्था सुधारने यातायात व ननि ने की संयुक्त कार्रवाई

छिंदवाड़ाSep 05, 2024 / 01:20 pm

Jitendra Singh Rajput

chhindwara police

chhindwara police

छिंदवाड़ा। यातायात व्यवस्था सुधारने नगर निगम एवं यातायात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। क्रेन व ट्रैक्टर के साथ अमला शहर के कई स्थानों पर पहुंचा तथा गल्र्स कालेज व फव्वारा चौंक के किनारे लगी ठिलिया, अस्थायी दुकानों को नगर निगम अमले ने हटाया। रेल्वे स्टेशन के सामने नो पार्किंग में अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों को हटाकर चार बाइक एवं जिला अस्पताल गेट नंबर दो के सामने खड़े पांच वाहनों पर वैधानिक कार्रवाई की गई। ननि अमले ने वाहन चालकों से टोइंग शुल्क वसूला है। सडक़ किनारे संचालित व्यवसायिक प्रतिष्ठान विशेषकर शैक्षणिक, चिकित्सीय, बैंकिंग संस्थान के संचालकों को भविष्य में मार्ग पर नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने समझाइश दी गई। इस दौरान यातायात डीएसपी रामेश्वर चौबे, यातायात थाना प्रभारी राकेश तिवारी, ननि का अमला तथा यातायात पुलिस का स्टॉफ मौजूद था।

Hindi News / Chhindwara / नो पार्किंग में खड़े वाहनों को उठा ले गई यातायात पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो