छलके जलाशय ,छाई हरीतिमा
पिछले हफ्ते तक हुई अच्छी बारिश के कारण क्षेत्र के 24 में से 15 जलाशय ओवर फ्लो हो गए है। जलाशयों के आसपास हरीतिमा छा गई है। इन दिनों ये स्थान पिकीनक स्पॉट में बदल गए है। रविवार को मोही डेम सहित अन्य स्थानों पर लोगों ने सुंदर वादियों के बीच समय बिताया।जल संसाधन विभाग के अनुसार भाजीपानी , चांगोबा, ढोलनखापा, गुजरखेड़ी, हिवरसेनडवार, खैरीपेका, मांडवी, मोही, रिंगनखापा, सिवनी, उत्तमडेरा, सेंदुरजना और जुनेवानी जलाशय भर गए है।
Spilled reservoir, greenery captivated
छिन्दवाड़ा/पांढुर्ना. पिछले हफ्ते तक हुई अच्छी बारिश के कारण क्षेत्र के 24 में से 15 जलाशय ओवर फ्लो हो गए है। जलाशयों के आसपास हरीतिमा छा गई है। इन दिनों ये स्थान पिकीनक स्पॉट में बदल गए है। रविवार को मोही डेम सहित अन्य स्थानों पर लोगों ने सुंदर वादियों के बीच समय बिताया।जल संसाधन विभाग के अनुसार भाजीपानी , चांगोबा, ढोलनखापा, गुजरखेड़ी, हिवरसेनडवार, खैरीपेका, मांडवी, मोही, रिंगनखापा, सिवनी, उत्तमडेरा, सेंदुरजना और जुनेवानी जलाशय भर गए है। इसी तरह घुडऩखापा और मोहखेड़ी जलाशय 50 प्रतिशत से अधिक भर गया है। वहीं बिछुआसाहनी 47 प्रतिशत, जाटलापुर 46प्रतिशत, , राजडोंगरी 38 और जामलापानी जलाशय 31 प्रतिशत भरा हुआ है। तीन जलाशय 25 प्रतिशत भी नहीं भर पाए है। शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए बनाए गए जुनेवानी और ऋ ऋ षि बाबा डेम ओवर फ्लो हो गए हैं। यहां की सुंदरता को लोग मोबइल में कैद कर रहे है। जुनेवानी का पानी ओवरफ्लो होकर लेंढोरी मार्ग पर बह रहा है। इसी तरह ऋ षि बाबा डेम का गहरीकरण होने से इस साल ज्यादा पानी जमा हुआ है। मोही जलाशय व यहां की हरी भरी वादियां सैलानियों को आकर्षित कर रहा हैं। रविवार को भी यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
Hindi News / Chhindwara / छलके जलाशय ,छाई हरीतिमा