scriptचरित्रवान बनना है तो रामकथा का श्रवण करना पड़ेगा | shri ram katha | Patrika News
छिंदवाड़ा

चरित्रवान बनना है तो रामकथा का श्रवण करना पड़ेगा

साध्वी लक्ष्मीमणी शास्त्री ने रामकथा सुनाई…

छिंदवाड़ाJan 06, 2018 / 12:12 pm

Rajendra Sharma

shri ram katha

shri ram katha

छिंदवाड़ा. संसार में विविध विषयों में पारंगत होने की शिक्षा सहजता से प्राप्त हो जाती है लेकिन चरित्रवान बनना है तो उसके लिए रामकथा का श्रवण करना पड़ेगा। व्यक्ति में सब गुण हो, लेकिन चरित्र न हो तो सब कुछ बेकार हो जाता है।
चरित्रवान व्यक्ति एक आदर्श परिवार, समाज और देश का निर्माण कर सकता है। श्रीराम के आदर्श को अपने जीवन में उतारना चाहिए। रामकथा के तीसरे दिन साध्वीलक्ष्मीमणी शास्त्री ने यह बात कही।
खिरका मोहल्ला में चल रही भागवत कथा में उन्होंने कहा कि रामजी का चरित्र कितना उज्ज्वल है कि सपने में भी उनको कुविचार नहीं आते। साध्वी ने कहा कि वर्तमान समय में चरित्रवान बने रहना सबसे बड़ी चुनौती है। बच्चे तो अपराधी प्रवृत्ति में संलग्न हो रहे हैं। सेवा और प्रेम की भावना समाप्त होती जा रही है। स्वार्थ और सिद्ध की दौड़ में व्यक्ति अनुचित साधनों से धन कमाना चाहता है। रामचरितमानस में तीन नगरी का विशेष रूप से वर्णन है। लंका में सभी असुर स्वभाव वाले केवल एक संत विभीषण, अयोध्या में एक लोभी स्वार्थी मंथरा है, लेकिन राजा जनक की नगरी में सभी संत निवास करते हैं।
जीवन मंथन ही समुद्र मंथन
सारसवाड़ा में चल रही भागवत
छिंदवाड़ा. समुद्र मंथन की कथा हमें यह शिक्षा देती है कि यह संसार अच्छे और बुरे लोगों के सहयोग से ही चलता है। सबकी अपनी इच्छाएं होती है। समुद्र मंथन हुआ तो अकेले देवताओं या फिर असुरों के नहीं संयुक्त प्रयासों से हुए। जबलपुर से आए पंडित गणेश प्रसाद दुबे ने कहा कि दोनों के प्रयासों से समुद्र मंथन में जहर निकला तो अमृत भी निकला। अच्छे व्यक्ति बनकर जीवन में संघर्ष हम करें तो हमें अमृत रूपी फल मिल सकता है जिससे हम जीवन सुधार सकते हैं।
शिवलिंग की हुई प्राण-प्रतिष्ठा
छिंदवाड़ा. सुकलूढाना में नवनिर्मित मंदिर में शिवलिग की प्राण-प्रतिष्ठा विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ शुक्रवार को हुई। सुबह १० बजे से यहां प्राण-प्रतिष्ठा का मुख्य समारोह संपन्न कराया गया। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद हवन पूजन और आरती हुई उसके बाद भंडारे में सभी शिवभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। ध्यान रहे तीन दिनी धार्मिक आयोजन पं रामविलास शुक्ल ने संपन्न कराया। आयोजन में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों और शिवभक्तों ने अपनी उपस्थिति दी।

Hindi News / Chhindwara / चरित्रवान बनना है तो रामकथा का श्रवण करना पड़ेगा

ट्रेंडिंग वीडियो