scriptनारियल का टुकड़ा गले में फंसने से 2 साल के बच्चे की मौत, परिजन पर टूटा दुखों का पहाड़ | Shocking News 2 year old child dies after a piece of coconut got stuck in throat | Patrika News
छिंदवाड़ा

नारियल का टुकड़ा गले में फंसने से 2 साल के बच्चे की मौत, परिजन पर टूटा दुखों का पहाड़

Shocking News: बच्चे को बेसुध हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे परिजन, डॉक्टरों ने घोषित किया मृत, माता-पिता पर टूटा दुखों का पहाड़…।

छिंदवाड़ाOct 19, 2024 / 09:28 pm

Shailendra Sharma

Shocking News
Shocking News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक परिवार पर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब दो साल के मासूम बच्ची की अकस्मात मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चे ने घर में खेलते वक्त नारियल का टुकड़ा खाया था और उसके बाद बेहोश हो गया। परिजन तुरंत बच्चे को लेकर पास के निजी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
हैरान कर देने वाली घटना छिंदवाड़ा के परतला की है जहां रहने वाले कमलेश काकोड़िया का दो साल का बेटा हिमांशु घर में खेल रहा था। दोपहर को करीब 3 बजे खेलते-खेलते उसने घर में पड़ा नारियल का टुकड़ा खा लिया। जो कि उसके गले में फंस गया और वो दर्द के कारण झटपटाने लगा। बच्चे को तड़पता देख मां ने हिमांशु को गोद में लिया और उसके गले से नारियल का टुकड़ा निकालने की कोशिश की लेकिन वो तभी बेहोश हो गया।

यह भी पढ़ें

सुहागन की तरह श्रृंगार कर युवती ने घर से 350 किमी. दूर आकर दी जान, प्रेमी के सुसाइड से थी दुखी



हिमांशु के बेहोश होते ही मां घबरा गई और तुरंत परिवार के दूसरे सदस्यों को आवाज लगाई। परिवार के लोग हिमांशु को तुरंत पास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बच्चे के परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आ गए, यहां भी डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित किया और बच्चे के पीएम की कार्रवाई की गई। डॉक्टरों द्वारा विसरा प्रीजर्व किया गया है। हिमांशु की इस तरह से मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Hindi News / Chhindwara / नारियल का टुकड़ा गले में फंसने से 2 साल के बच्चे की मौत, परिजन पर टूटा दुखों का पहाड़

ट्रेंडिंग वीडियो