ड्राइव करते वक्त आया हार्ट अटैक
छिंदवाड़ा के पगारा का रहने वाला राहुल बेलवंशी टाटा मैजिक चलाकर बच्चों को स्कूल लाने ले जाने का काम करता था। रोजान की तरह राहुल अपने टाटा मैजिक से बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए उनके घर जा रहा था। इसी दौरान अचानक लिखावाड़ी गांव के पास राहुल के सीने में तेज दर्द उठा। राहुल को हार्ट अटैक आया था लेकिन उसने अपनी जान बचाने की जगह पहले बच्चों की जान बचाई और गाड़ी को किसी तरह किनारे साइड पर खड़ा किया इसके बाद अन्य लोगों की मदद से अस्पताल के लिए निकला लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। हो सकता था बड़ा हादसा
जिस वक्त राहुल को हार्ट अटैक आया उसकी गाड़ी में 5 बच्चे सवार थे। अगर वो वक्त रहते गाड़ी रोड के साइड में नहीं रोकता तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि राहुल बेलवंशी बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। राहुल की हार्ट अटैक से मौत होने से हर किसी की आंख नम है और हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।