scriptबदलने वाला है बिजली का मीटर, हो जाएगा प्रीपेड | prepaid bijli meter in chhindwara madhya pradesh | Patrika News
छिंदवाड़ा

बदलने वाला है बिजली का मीटर, हो जाएगा प्रीपेड

केंद्र सरकार की प्रीपेड मीटर योजना

छिंदवाड़ाFeb 27, 2023 / 08:03 pm

mantosh singh

meter_el.jpg

छिंदवाड़ा. केंद्र सरकार की प्रीपेड मीटर योजना जल्द ही छिंदवाड़ा शहर में शुरू हो जाएगी। अप्रेल से पुराने मीटरों की जगह प्रीपेड मीटर लगने लगेंगे। बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार जोन स्तर पर मीटर बदलने के लिए टेंडर किया जा चुका है। वर्कऑर्डर जारी होने के बाद मीटर बदलने का काम शुरू हो जाएगा। दरअसल, बिजली कंपनी काफी समय से बिल की पूरी राशि वसूलने की परेशानी से जूझती आ रही है। इसका हल प्रीपेड मीटर के माध्यम से निकाला गया है। देश के दूसरे प्रदेशों में प्रीपेड मीटर शुरू हो चुके हैं। अब मध्यप्रदेश में भी प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। हालांकि शुरुआत में यह मीटर स्मार्ट मीटर मोड पर ही रहेंगे। बाद में इन मीटरों को कभी भी प्रीपेड मोड पर बदला जा सकेगा।

शहर में 9000 हैं गैर घरेलू कनेक्शन
शहर में 69000 बिजली के उपभोक्ता हैं, जिनमें करीब 9000 उपभोक्ता गैर घरेलू बिजली का इस्तेमाल करते हैं। दिसंबर 2023 तक सभी उपभोक्ताओं के घरों एवं प्रतिष्ठानों को प्रीपेड मीटर से लैस कर दिया जाएगा।

शहर में पहले लग चुके हैं 700 स्मार्ट मीटर
शहर में 700 स्मार्ट मीटर पहले ही लग चुके हैं। दस किलोवाट से 25 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं के लिए यह व्यवस्था बनाई गई है। इस व्यवस्था में बिजली कंपनी के कंट्रोल रूम में रीडिंग दर्ज हो रही है और वहीं से तय समय पर बिल भी जनरेट हो रहा है।

बिजली कंपनी को अधिक लाभ
प्रीपेड मीटर से बिजली कंपनी को अधिक फायदा होगा। अभी पूरे माह बिजली देने के बाद बिल के लिए 10-12 दिन तक इंतजार करना पड़ता है और कई माह तक चुकता नहीं करने के बाद ही कनेक्शन काटने जाते हैं। प्रीपेड मीटर लगने के बाद जितना रिचार्ज उतनी ही बिजली सप्लाई होगी। निर्धारित यूनिट खर्च होते ही चेतावनी मैसेज के बाद कनेक्शन स्वत: ही कट जाएगा। बिजली कम्पनी मीटर रीडिंग से लेकर बिजली वसूली तक के अतिरिक्त मैनपावर के खर्च से मुक्त हो जाएगी।

अप्रेल से मीटर बदलने शुरू हो जाएंगे
मीटरिंग मोड पर रीडिंग दर्ज होने से लेकर बिल जनरेट तक स्वत: ही होगा। बाद में चरणबद्ध रूप से स्मार्ट मीटर को प्रीपेड के रूप में बदला जाएगा। उसके पहले प्रीपेड के लिए टैरिफ, रिचार्ज कंपनी की व्यवस्था की जाएगी।
खुशियाल शिववंशी, कार्यपालन अभियंता शहर संभाग

Hindi News / Chhindwara / बदलने वाला है बिजली का मीटर, हो जाएगा प्रीपेड

ट्रेंडिंग वीडियो