शहर में 9000 हैं गैर घरेलू कनेक्शन
शहर में 69000 बिजली के उपभोक्ता हैं, जिनमें करीब 9000 उपभोक्ता गैर घरेलू बिजली का इस्तेमाल करते हैं। दिसंबर 2023 तक सभी उपभोक्ताओं के घरों एवं प्रतिष्ठानों को प्रीपेड मीटर से लैस कर दिया जाएगा।
शहर में पहले लग चुके हैं 700 स्मार्ट मीटर
शहर में 700 स्मार्ट मीटर पहले ही लग चुके हैं। दस किलोवाट से 25 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं के लिए यह व्यवस्था बनाई गई है। इस व्यवस्था में बिजली कंपनी के कंट्रोल रूम में रीडिंग दर्ज हो रही है और वहीं से तय समय पर बिल भी जनरेट हो रहा है।
बिजली कंपनी को अधिक लाभ
प्रीपेड मीटर से बिजली कंपनी को अधिक फायदा होगा। अभी पूरे माह बिजली देने के बाद बिल के लिए 10-12 दिन तक इंतजार करना पड़ता है और कई माह तक चुकता नहीं करने के बाद ही कनेक्शन काटने जाते हैं। प्रीपेड मीटर लगने के बाद जितना रिचार्ज उतनी ही बिजली सप्लाई होगी। निर्धारित यूनिट खर्च होते ही चेतावनी मैसेज के बाद कनेक्शन स्वत: ही कट जाएगा। बिजली कम्पनी मीटर रीडिंग से लेकर बिजली वसूली तक के अतिरिक्त मैनपावर के खर्च से मुक्त हो जाएगी।
अप्रेल से मीटर बदलने शुरू हो जाएंगे
मीटरिंग मोड पर रीडिंग दर्ज होने से लेकर बिल जनरेट तक स्वत: ही होगा। बाद में चरणबद्ध रूप से स्मार्ट मीटर को प्रीपेड के रूप में बदला जाएगा। उसके पहले प्रीपेड के लिए टैरिफ, रिचार्ज कंपनी की व्यवस्था की जाएगी।
खुशियाल शिववंशी, कार्यपालन अभियंता शहर संभाग