छिंदवाड़ा

Municipal Corporation: शहर आवारा श्वानों से परेशान, वर्क ऑर्डर के बावजूद एजेंसी मैदान से गायब

– नगर निगम का दावा: पोआमा सेंटर की मरम्मत, जल्द शुरू होगी श्वानों की नसबंदी
– गुजरात की कंट्रोलर एजेंसी ने शुरू नहीं किया आवारा श्वान पकडऩे का काम

छिंदवाड़ाJan 22, 2025 / 11:25 am

prabha shankar

गली-मोहल्लों में घूम रहे आवारा श्वान को पकडऩे और नसबंदी करने का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है। अब तक पोआमा नसबंदी सेंटर में सुधार कार्य न होने से ये काम अटका हुआ था। अब इस सेंटर को भी दुरुस्त कर लिया गया है। नगर निगम ने नसबंदी का वर्क ऑर्डर गुजरात की एजेंसी को दिया है। फिर भी मैदानी स्तर पर इसकी टीम दिखाई नहीं दे रही है।
ठंड के मौसम में आवारा श्वान के काटने की शिकायतें ज्यादा हैं। नगर निगम के कर्मचारियों पर नसबंदी सेंटर शुरू करने का दबाव है। नगर निगम ने पांचवीं बार टेंडर कर गुजरात की एजेंसी को ठेका दिया है। पिछले दो साल पहले आवारा श्वानों की नसबंदी करने जय बगलामुखी संस्था को ठेका दिया था। एडब्ल्यूबीआई के नियम के चलते उसे निरस्त करना पड़ा। इसके चलते दो साल से अधिक समय से नसबंदी कार्यक्रम बंद पड़ा हुआ है। इसका नतीजा यह है कि आवारा श्वानों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। डॉग बाइट पर भी नियंत्रण नहीं लग पा रहा है।
लोग चाहते हैं कि गुजरात की एजेंसी जल्द आवारा श्वानों को पकडऩे का काम शुरू करें और इनकी नसबंदी की जाए। इससे इनकी आबादी कंट्रोल की जा सकें। फिलहाल निगम कर्मचारी पोआमा नसबंदी सेंटर में सुधार न होने को बहाना बनाते रहे। अब ये काम भी पूर्ण हो गया है। तब निगम से इस नसबंदी कार्य को शुरू करने की अपेक्षा की जा रही है।

इनका कहना है

आवारा श्वान नियंत्रण करने गुजरात की एजेंसी की टीम जल्द आ रही है। पोआमा श्वान नसबंदी सेंटर की मरम्मत का काम भी पूर्ण हो चुका है। एजेंसी अपना काम शुरू करेगी।
-अरुण गढ़ेवाल, स्वास्थ्य निरीक्षक, नगर निगम

Hindi News / Chhindwara / Municipal Corporation: शहर आवारा श्वानों से परेशान, वर्क ऑर्डर के बावजूद एजेंसी मैदान से गायब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.