जानकारी के मुताबिक, जिला व सत्र न्यायालय छिंदवाड़ा में पदस्थ विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी मोहित दीवान सुबह-सुबह सतपुड़ा क्लब में बैडमिंटन खेलने गए थे। वह रोज बैडमिंटन खेलने के लिए आया करते थे। सोमवार को अचानक खेलते-खेलते जमीन पर गिर पड़े और हृदय गति रूक जाने के कारण उनकी मौत हो गई।
ऐसे ही टीकमगढ़ में पदस्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिश्चंद्र पटेल कोर्ट से घर पहुंचे थे। इसी दौरान घर से वह शाम को बैडमिंटन खेलने के लिए गए हुए थे। इसके बाद रात नौ बजे के आसपास उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने सहयोगियों को दी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था। तभी रास्ते में अटैक आने से उनकी मौत हो गई थी।
छिंदवाड़ा के तापमान में लगातार हो रही गिरावट
उत्तर भारत में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण छिंदवाड़ा के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्र में ठंड का ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। सोमवार की सुबह ग्रामीण इलाकों 3.7 डिग्री और शहरी इलाकों में 6.9 डिग्री पारा दर्ज किया गया है।