12 नवंबर को स्थानीय अवकाश का ऐलान
छिंदवाड़ा में देवउठनी ग्यारस पर लोकल हॉलीडे रहेगा, इस दिन सभी शासकीय कार्यालयों में पूरी तरह अवकाश रहेगा। इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 28 अक्टूबर की अधिसूचना के अनुसार, 1 नवंबर 2024 को गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था, जिसके कारण छिंदवाड़ा जिले के लिए 1 नवंबर को घोषित स्थानीय अवकाश को निरस्त कर दिया गया। अब प्रशासन विभाग द्वारा 12 नवंबर 2024 को देवउठनी एकादशी/तुलसी विवाह के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। ये पहली बार है जब देवउठनी ग्यारस पर लोकल हॉलीडे घोषित किया गया है।
जबलपुर-बैतूल में भी रहेगा अवकाश
बता दें कि मध्यप्रदेश के जबलपुर और बैतूल जिले में भी देवउठनी ग्यारस पर स्थानीय अवकाश रहेगा। इसकी घोषणा जबलपुर व बैतूल दोनों ही जिलों के कलेक्टर पूर्व में कर चुके हैं। इन दोनों जिलों में भी 12 नवंबर को देव उठनी ग्यारस पर सभी स्कूल व सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। हालांकि बैंकों, कोषालयों, उप-कोषालयों को इस आदेश से मुक्त रखा गया है।