सीवरेज कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि भारी भरकम मशीनों को चलाने वाले वेंडरों का इंतजार है, इसके साथ अभी तक बिजली कंपनी से करंट की सप्लाई नहीं हो रही है। फिलहाल पहले सप्ताह होने वाली ट्रायल रन, दूसरे सप्ताह तक के लिए टाल दी गई है। शहर में सीवरेज कंपनी ने अब तक 244 किमी तक सीवर लाइन डाल दिया है। कुल 268 किमी लाइन डाली जानी है, लगभग 24 किमी लाइन डालने के लिए कंपनी को एक बार फिर छठवीं बार समय सीमा बढ़ाई गई है, इस बार 31 दिसंबर 2024 तक का समय दिया गया है। योजना की लागत करीब 200 करोड़ रुपए है, और अब तक 135 करोड़ रुपए से अधिक का काम हो चुका है।
नगर निगम के कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली का कहना है कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की बिजली से जुड़ी समस्त औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं, दीपावली के कारण अभी कंपनी के काफी वेंडर नहीं आए। प्लांट में 20 से अधिक मशीनों को ऑपरेट किया जाना है, इसके लिए पूरी सावधानी के साथ प्लांट का ट्रॉयल होगा। दूसरे सप्ताह का समय लिया गया है।