scriptएडीए की आवासीय योजनाओं से अतिक्रमण हटाए | ada ajmer | Patrika News
अजमेर

एडीए की आवासीय योजनाओं से अतिक्रमण हटाए

– मदारपुरा क्षेत्र में खातेदारी भूमि पर मिली प्लॅाटिंग अजमेर.अजमेर विकास प्राधिकरण की हाल ही चाचियावास में घोषित नई आवासीय योजना में अतिक्रमण होने लगे हैं। बावरी जाति के परिवारों ने यहां झोंपडि़यां बनाकर कब्जे शुरू कर दिए। मंगलवार को एडीए के दस्ते ने कार्रवाई करते हुए जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।जेसीबी से हटाए कब्जेउपायुक्त […]

अजमेरNov 05, 2024 / 11:15 pm

Dilip

ada ajmer

ada ajmer

– मदारपुरा क्षेत्र में खातेदारी भूमि पर मिली प्लॅाटिंग

अजमेर.अजमेर विकास प्राधिकरण की हाल ही चाचियावास में घोषित नई आवासीय योजना में अतिक्रमण होने लगे हैं। बावरी जाति के परिवारों ने यहां झोंपडि़यां बनाकर कब्जे शुरू कर दिए। मंगलवार को एडीए के दस्ते ने कार्रवाई करते हुए जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।जेसीबी से हटाए कब्जेउपायुक्त सूर्यकांत शर्मा के निर्देश पर मंगलवार को एडीए की टीम मौके पर पहुंची। चाचियावास में प्राधिकरण की आवासीय योजना के कुछ खसरों पर कच्ची झोंपड़ियां बनाकर बावरिया परिवार के लोग रहते मिले। जिन्हें मौके से हटाकर खसरा अतिक्रमण मुक्त कराया गया। जेसीबी से झोंपड़ी व तारबंदी हटाई गई।
मदारपुरा में खातेदारी भूमि पर प्लॉटिंगग्राम मदारपुरा में खातेदारी भूमि पर खसरा नम्बर 1005 रकबा 0.10 हैक्टे., खसरा नम्बर 408 रकबा 0.16 हैक्टे., खसरा नम्बर 418 रकबा 0.10 हैक्टे., खसरा नम्बर 402 रकबा 0.09 हैक्टे.,खसरा नम्बर 403 रकबा 0.06 हैक्टे. पर बिना सम्परिवर्तन कराए अवैध रूप से भूखंड काटने को मुटाम लगाए गए थे। उक्त प्लॉटिंग पर किए अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया।
गौरतलब है कि हाल ही में एडीए ने चाचियावास व लोहागल क्षेत्र में आवासीय योजनाओं के ऐलान किया है। इनके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। ऐसे में आवासीय योजनाओं की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर एडीए ने त्वरित कार्रवाई कर क्षेत्र में चौकसी बढ़ाई है।

Hindi News / Ajmer / एडीए की आवासीय योजनाओं से अतिक्रमण हटाए

ट्रेंडिंग वीडियो