10 हजार करोड़ रुपए से अधिक के होंगे एमओयू
जिले की बहुप्रतीक्षित परियोजना में सिरेमिक टाइल्स निर्माण को पंख लगेंगे। एडीए के जरिए कुल 10645. 11 करोड़ के एमओयू होंगे। केवल इस उद्यम में 6000 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आए हैं। इसमें प्रमुख रूप से किशनगढ़ की मार्बल एसोसिएशन, ब्यावर मिनरल एसोसिएशन व लघु उद्योग संघ ब्यावर प्रमुख रूप से शामिल हैं। टाइल्स उद्यम के लिए एडीए सुविधा युक्त भूमि का बड़ा भाग एक स्थान पर ही उपलब्ध कराएगा। उपायुक्त सूर्यकांत शर्मा ने समस्त प्रस्तावों व एमओयू को तैयार कर लिया है। सिरेमिक संबंधी तीन बड़े एमओयू जयपुर स्तर पर किए गए हैं जबकि शेष 53 अजमेर में हुए हैं।
इन प्रमुख क्षेत्रों में भी निवेश
●ग्रुप हाउसिंग- 2500 करोड़, निवेशक अनुमानित 25 व ग्रुप्स। इसमें विला, फ्लेट्स, भूखंड सहित कई आवासीय योजनाएं व इंफ्रा स्ट्रक्चर। ●अन्य क्षेत्र – 2500 करोड़ निवेश – पर्यटन, होटल, रिसोर्ट सहित कई पार्क के निर्माण प्रस्तावित। उद्यमियों को भूमि रूपांतरण, रजिस्ट्री सहित औपचारिकताओं में सरल प्रक्रिया व छूट आदि दी जाएंगी।