script रोडवेज बस स्टैंड के कायाकल्प बगैर गुजरा साल ! | bus stand | Patrika News
अजमेर

 रोडवेज बस स्टैंड के कायाकल्प बगैर गुजरा साल !

– जर्जर इमारत, गंदगी का आलम – चार साल से कागजों में बन रही योजना अजमेर. स्मार्ट सिटी अजमेर के केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड भवन का कायाकल्प होने के इंतजार में इस साल सहित चार साल गुजर गए। गत कई वर्षों से अफसर आते-रहे जाते रहे, योजनाएं बनती रही और वक्त गुजरता रहा। लेकिन काम शुरू […]

अजमेरDec 14, 2024 / 11:13 pm

Dilip

bus stand

bus stand

– जर्जर इमारत, गंदगी का आलम

– चार साल से कागजों में बन रही योजना

अजमेर. स्मार्ट सिटी अजमेर के केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड भवन का कायाकल्प होने के इंतजार में इस साल सहित चार साल गुजर गए। गत कई वर्षों से अफसर आते-रहे जाते रहे, योजनाएं बनती रही और वक्त गुजरता रहा। लेकिन काम शुरू नहीं हुआ।मुख्य भवन जर्जर, छतों से निकल रहे सरिए
केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड के पुराने प्रवेश द्वार से अंदर की ओर मुख्य भवन जर्जर हाल है। सीवरेज पाइप लीकेज हैं और मुख्य भवन जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। कई बार छतों का प्लास्टर गिर चुका है।
स्टाफ पार्किंग में सीवरेज का पानी

बस स्टैंड के जयपुर रोड से सटे प्रवेश द्वार व मंदिर के पास की जमीन में मुख्य भवन से आने वाले शौचालयों के आउटलेट हैं। यहां सीवरेज सिस्टम की लाइनें क्षतिग्रस्त होने के कारण गंदा पानी बाहर फैल रहा है।बड़ा भवन बनाने की योजना
केन्द्रीय बस स्टैंड से सटे वर्कशॉप को घूघरा ले जाने व संपूर्ण परिसर में बहुमंजिला बस स्टैंड बनाने की योजना पिछले चार-पांच सालों से चल रही है। लेकिन कागजों से बाहर नहीं निकली है। कुछ समय पहले मौजूदा भवन के रिनोवेशन के लिए 5 करोड़ से अधिक राशि खर्च करने की चर्चा चली लेकिन फिलहाल भवन के हालात खराब हैं।

Hindi News / Ajmer /  रोडवेज बस स्टैंड के कायाकल्प बगैर गुजरा साल !

ट्रेंडिंग वीडियो