आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने सभा में मौजूद लोगों को मंच से अजब – गजब शपथ दिलाई है।। कार्यकर्ताओं ने शपथ की तर्ज पर हाथ सामने करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री और नकुल नाथ को सांसद बनाने के लिए शपथ दिलाई है। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ भी आयोजन में मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- ढोल बजाते हुए झूमकर नाचे CM शिवराज, संस्कृतिक गांव आदिवर्त का किया लोकार्पण
भाजपा का तंज
इस शपथ ग्रहण का एक वीडियो भाजपा नेता और प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, वाह…पार्टी नियम, परंपरा, पार्टी संविधान सब एक तरफ़…’वर्ष 2023 के लिए छिंदवाड़ा में ख़ुद को मुख्यमंत्री बनाने की और पुत्र को सांसद बनाने की, ख़ुद की मौजूदगी में अनोखी शपथ…’ ये तो भावी, अवश्य भावी से भी बढ़कर… ‘शपथभावी सीएम।’
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश सरकार ने जारी किया नई शराब नीति का नोटिफिकेशन, बार में सस्ती बियर और शराब बैन
गरमाने लगी सियासत
आपको ये भी बता दें कि, बीते दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा के सौंसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को लेकर कमलनाथ पर जमकर हमला बोला था। वहीं, अब छिंदवाड़ा के गढ़ को बचाने के लिए कांग्रेस की इस अजब पहल को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाना शुरु हो गई है।