प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिराने के बाद राज्यसभा सदस्य एवं विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कमलनाथ के गढ़ में 13 साल बाद कदम रखेंगे। वे 18 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। सिंधिया के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर भाजपा में उत्साह देखा जा रहा है वहीं कांग्रेस खेमे में भी हलचल देखी जा रही है। कांग्रेस की तरफ से सिंधिया के खिलाफ प्रदर्शन की रणनीति बन रही है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़ी अन्य खबरें
2008 के बाद पहला दौरा
सिंधिया 2008 में जुलाई के दौरान छिंदवाड़ा आए थे। तब दशहरा मैदान में कमलनाथ की सभा में आए थे।
चौरे को दिलाई सदस्यता
इधर, भाजपा ज्वाइन करने के बाद सिंधिया ने भी कई लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई थी। काग्रेस विधायक अजय चौरे को भी भोपाल में सदस्यता दिलाई थी। अजय चौरे सिंधिया के दौरे को लेकर सक्रिय हो गए हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर एक नजर
ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya m Scindia ) मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के समय केन्द्रीय मंत्री रहे। इनके पिता माधवराव सिंधिया भी कांग्रेस के बड़े नेता थे। ज्योतिरादित्य 2019 लोकसभा चुनाव में गुना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। ज्योतिरादित्य का जन्म 1 जनवरी 1971 को मुंबई में हुआ था। उनके माता-पिता ग्वालियर के पूर्व शासक माधवराव सिंधिया और माधवी राजे सिंधिया थे, जो एक मराठा रियासत थी। ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली थी। उन्होंने अपने समर्थकं के साथ मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनवाई थी। वे राज्यसभा सदस्य सुने और अब मोदी सरकार में नागर विमानन मंत्री हैं।
यह भी पढ़े