कर्मचारी हड़ताल पर ,जनपद व ग्राम पंचायत कार्यालयों पर लटके ताले
पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग अधिकारी व कर्मचारी संयुक्त मोर्चे ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल से शुरू कर दी है ।
छिन्दवाड़ा/तामिया. पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग अधिकारी व कर्मचारी संयुक्त मोर्चे ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल से शुरू कर दी है । उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम के नाम तहसीलदार, सीईओ,थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। ब्लॉक अध्यक्ष व संयोजक के नेतृत्व में अधिकारी कर्मचारी संघ,अभियंता संघ,सचिव संघ,ग्राम रोजगार सहायक संघ, मनरेगा अधिकारी कर्मचारी संघ,समन्वयक अधिकारी संघ, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन संघ आदि संगठनों की अनिश्चतकालीन हड़ताल से जनपद पंचायत कार्यालय सहित 53 ग्राम पंचायत कार्यालय बंद रहे । जिससे आम जनों को असुविधा हुई । मोर्चा के ब्लॉक संयोजक राजू सूर्यवंशी ,सह संयोजक बद्रीप्रसाद कुर्मी ने बताया कि हमारी मांगों पर सरकार की कोई रुचि नहीं है । इससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। । इस दौरान मथुरा डेहरिया, संतोष शर्मा, राजेंद्र यादव, कमल अहिरवार, मंगलशाह उईके, ओमप्रकाश साहू, दिनेश साहू, भुवनलाल देशमुख, मनोज डेहरिया, कमलदास डेहरिया, दुर्गा प्रसाद अमरवंशी, चमन राय, राजेंद्र साहू, आदि मौजूद रहे।
Hindi News / Chhindwara / कर्मचारी हड़ताल पर ,जनपद व ग्राम पंचायत कार्यालयों पर लटके ताले