scriptPrime Minister Internship Scheme: युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका, आज आवेदन का अंतिम दिन | Prime Minister Internship Scheme: Youth will get employment opportunity, today is the last day to apply | Patrika News
छिंदवाड़ा

Prime Minister Internship Scheme: युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका, आज आवेदन का अंतिम दिन

– शैक्षणिक योजना 10वीं पास के लिए भी

छिंदवाड़ाNov 10, 2024 / 12:06 pm

prabha shankar

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में युवाओं को उद्योग आधारित ट्रेनिंग मिलेगी। इससे वे भारत की शीर्ष कंपनियों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। योजना में 12 माह की इंटर्नशिप से युवाओं को उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण मिलेगा और भविष्य में रोजगार के अवसर भी सुलभ होंगे। योजना में शामिल होने 10 नवम्बर तक आवेदन किए जा सकेंगे।
इस योजना का उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। इंटर्नशिप के दौरान उन्हें उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक और प्रक्रियाओं के माध्यम से ज्ञान अर्जित करने का अवसर मिलेगा। यह योजना युवाओं को न सिर्फ कार्यकुशल बनाएगी। साथ ही उन्हें भविष्य में रोजगार के अवसर प्राप्त करने में भी सहायता करेगी।
योजना के तहत 21 से 24 वर्ष के युवा पात्र होंगे, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं या उससे अधिक हो। चयनित युवाओं को इंटर्नशिप की अवधि में 5 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेण्ड और इंटर्नशिप पूर्ण होने पर एकमुश्त 6 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। युवाओं को योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीयन लिंक https://pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। युवा योजना संबंधी अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800116090 और पंजीयन में सहायता के लिए निकटतम शासकीय इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक या आईटीआई से संपर्क कर सकेंगे।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता राशि भुगतान समस्या का निदान

एससी/एसटी एमपी टास पोर्टल के पीएमएस/आवास एवं एनआईसी 2.0 पोर्टल पर मॉड्यूल के अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2020-21, 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 के लिए अनुसूचित जाति/जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना (नवीन/नवीनीकरण) के विद्यार्थियों के शत- प्रतिशत आवेदन नहीं कर पाने के कारण सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई जा रही हैं। इसे देखते हुए जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों/नोडल एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं अपर आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग भोपाल की अध्यक्षता में इस समस्या का निदान किया गया।

Hindi News / Chhindwara / Prime Minister Internship Scheme: युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका, आज आवेदन का अंतिम दिन

ट्रेंडिंग वीडियो