नेशनल हाइवे पर वाहन के गुजरते ही उड़ रहे धूल के गुबार
सिवनी रोड और रिंग रोड पर चलना मुश्किल, गड्ढे हर दिन दे रहे हादसों को न्यौता
छिंदवाड़ा.जिला मुख्यालय से लगी सिवनी रोड के रामगढ़ी तक छोटे-बड़े गड्ढे हो या फिर खस्ताहाल रिंग रोड में उबड़-खाबड़ गड्ढे प्रतिदिन हादसों को न्यौता दे रहे हैं। ऐसा कोई दिन नहीं होगा जब कहीं न कहीं वाहन दुर्घटनाएं नहीं हो रही है। इसके साथ ही धूल के गुबार मानसिक और स्वास्थ्यगत बीमारियां अलग दे रहे हैं। सिवनी रोड में नगर निगम की गाडिय़ां धीमे गति से गड्डे भर रही है तो वहीं रिंग रोड का तो भगवान ही मालिक है।
नेशनल हाइवे के अंतर्गत इस सडक़ में छिंदवाड़ा से सिवनी तक दूरी करीब 70 किमी है। पिछले तीन माह में गड्डम गड्ढा सडक़ के चलते यह मार्ग सुर्खियों में रहा है। जरा सी तेज स्पीड पर सडक़ से गुजरना काफी खतरा से भरा हो जाता है। फिलहाल छिंदवाड़ा से १० किमी दूर रामगढ़ी तक रिंग रोड तक चलना मुश्किल है। पटाखा गोदाम के पास इस समय नगर निगम का दस्ता सडक़ सुधारने में लगा हुआ है। जिस तरह सडक़ पर वाहनों का दबाव है, उससे सडक़ पुन: उधड़ते दिख रही है। वर्तमान में इस सडक़ पर जानलेवा गड्ढे मौजूद है, जिनसे दिन या रात में कभी भी हादसे होता देखा जा सकता है।
…..
रिंग रोड पर गड्ढे ही गड्ढे, धूल के गुबार अलग
इस सडक़ से ज्यादा गड्ढे रामगढ़ी से लगती रिंग रोड पर नजर आ रहे है। रामगढ़ी सिवनी मार्ग से रिंग रोड पर कटते ही वाहन के पहियों से धूल के गुबार वाहन चालक पर आ जाते हैं। इस सडक़ पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे है, जिन पर एक बार कोई वाहन निकल जाए तो उससे ५ मिनट तक निकलना मुश्किल हो जाता है। इस सडक़ पर धूल के गुबार उड़ रहे हैं। जिस पर नेशनल हाइवे प्राधिकरण ध्यान नहीं दे रहा है। इसकी समीक्षा सोमवार को कलेक्टर की अध्यक्षता में होनेवाली समय सीमा की बैठक में होना चाहिए।
……
१३ दिन पहले महापौर ने किया था निरीक्षण
सिवनी रोड पर रामगढ़ी रिंग रोड तक सडक़ सुधार करने की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गई है। पिछले ९ दिसम्बर को महापौर विक्रम अहके ने इस सडक़ के गड्ढों का निरीक्षण किया था और निगम अधिकारियों को कुण्डीपुरा थाने के आगे क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों का उन्नयन कार्य १.०५ करोड़ रुपए की लागत से कायाकल्प अभियान से कराने के निर्देश दिए थे। तब से अब तक इस सडक़ के गड्ढों को भरने का कार्य शुरू किया गया है। इस मरम्मत कार्य में तेजी लाने की जरूरत है।
…….
Hindi News / Chhindwara / नेशनल हाइवे पर वाहन के गुजरते ही उड़ रहे धूल के गुबार