जानकारी के अनुसार, नोनिया करबल की रहने वाली रीना सातपुते को प्रसव पीड़ा होने पर उसके पति गोलू सातपुते ने 108 एंबुलेंस के लिए बार – बार फोन लगाने की कोशिश की। लेकिन, तमाम प्रयासों के बाद भी गर्भवती को लेने एंबुलेंस मौके पर नहीं आई। इसके बाद पति को मजबूरन पत्नी को ऑटो में बैठा कर जिला अस्पताल ले जाना पड़ा।
यह भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह का छिंदवाड़ा दौरा : 10 IPS, 2 हजार पुलिसकर्मी करेंगे सुरक्षा, जाने मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
फिर उठे सवाल
जैसे ही ऑटो में सवार गर्भवती महिला जिला चिकित्सालय के गेट नंबर 3 में पहुंची तो वहां अचानक ही उसने एक बच्चे को जन्म दे दिया। गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा से कराहता देख अस्ताल के आसपास मौजूद अन्य महिलाओं ने अपने पास मौजूद कपड़े की आड़ करके महिला का प्रसव कराया। बाद में महिला और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद से जिले की चिकित्सा सुविधाओं पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं।