बताया जा रहा है कि घटना छिंदवाड़ा के चांदामोटा की है। दरअसल, कांग्रेस नेता शंकर मालवीय ने बुधवार को महाकाली का भंडारा आयोजित कराया था। इस दौरान मंच से उन्होंने विधायक द्वारा मंच और अन्य निर्माण का बखान शुरू कर दिया। इसे लेकर मौके पर मौजूद छोटू पाल और गब्बू पटेल ने आपत्ति दर्ज की। उन्होंने धार्मिक कार्यक्रम में राजनीति न करने की बात कही। इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया।
यह भी पढ़ें- पटरियों पर दौड़ रही कोयले से भरी मालगाड़ी में अचानक भड़की आग, जानें फिर क्या हुआ
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस से शुरु हुआ विवाद देखते ही देखते बड़े विवाद के रूप में तब्दील हो गया। दोनों पक्ष एक दूसरे पर तलवार से हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और तीनों को घायल अवस्था में इलाज के परासिया अस्पताल ले गए, जहां एक की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इधर, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के स्वास्थ्य का जायजा लिया। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।