scriptहिंदी की किताब तक नहीं पढ़ पाए बच्चे, कलेक्टर ने रोकी शिक्षकों की वेतनवृद्धि | Patrika News
छिंदवाड़ा

हिंदी की किताब तक नहीं पढ़ पाए बच्चे, कलेक्टर ने रोकी शिक्षकों की वेतनवृद्धि

– अमरवाड़ा के शासकीय शाला डुंगरिया रैयत का निरीक्षण, जांची शैक्षणिक गुणवत्ता

छिंदवाड़ाNov 24, 2024 / 11:29 am

prabha shankar

Inspection of Amarwara's government school

निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों से सवाल पूछते कलेक्टर।

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह शनिवार को अमरवाड़ा के एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला डुंगरिया रैयत का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता का जायजा लिया। निरीक्षण में कलेक्टर ने पाया कि शाला में अध्ययनरत विद्यार्थी हिंदी विषय की पुस्तकों को पढऩे में और अंग्रेजी वर्णमाला को जोडकऱ पढऩे में असमर्थ हैं। इस स्थिति पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा गंभीर लापरवाही मानते हुए संबंधित माध्यमिक शिक्षक राजकुमार डेहरिया की दो वेतनवृद्धि तथा प्राथमिक शिक्षक ज्ञानदास इनवाती की एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विद्यालय प्रशासन को निर्देशित किया कि वे शिक्षण में सुधार के लिए नई रणनीति अपनाएं। बच्चों के बौद्धिक और शैक्षणिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही शिक्षकों से कहा गया कि वे बच्चों की मूलभूत क्षमताओं को विकसित करने के लिए जिम्मेदारी से कार्य करें। इस दौरान एसडीएम अमरवाड़ा हेमकरण धुर्वे उपस्थित थे।

कलेक्टर ने ली अमरवाड़ा राजस्व अधिकारियों की बैठक

तहसील अमरवाड़ा के विश्राम गृह में शनिवार कोकलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने अमरवाड़ा तहसील के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत निर्धारित सभी लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। नक्शा तरमीम और पीएम किसान योजना की ई-केवायसी प्रक्रियाओं की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश दिए। सभी जनजातीय समुदाय के लोगों को शासकीय योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू किया जाए और उनके लाभार्थियों को जागरूक किया जाए। कलेक्टर ने सभी पटवारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि वे अपने-अपने मुख्यालय पर नियमित रूप से उपस्थित रहें। मुख्यालय से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Chhindwara / हिंदी की किताब तक नहीं पढ़ पाए बच्चे, कलेक्टर ने रोकी शिक्षकों की वेतनवृद्धि

ट्रेंडिंग वीडियो