यह भी पढ़ें : फिर भारी पड़े कमलनाथ, प्रदेशाध्यक्ष की मंजूरी के बिना ही कार्यकारिणी कर दी भंग
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार छिंदवाड़ा से इतवारी तक की तीन ट्रेनों को तुरंत रद्द किया गया जबकि एक ट्रेन को आधे रास्ते से चलाया गया। सोमवार को आने वाली रीवा एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द कर दी गई है।
- ट्रेन नंबर 11756 रीवा इतवारी एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 11755 इतवारी रीवा एक्सप्रेस रद्द
- ट्रेन नंबर 08266 छिंदवाड़ा इतवारी पैसेंजर, ट्रेन नंबर 08265 इतवारी छिंदवाड़ा पैसेंजर रद्द
- ट्रेन 11201 नागपुर- शहडोल एक्सप्रेस, नागपुर- आमला-छिंदवाड़ा रूट से चलेगी
- ट्रेन 11202 शहडोल- नागपुर एक्सप्रेस 26 एवं 27 अगस्त को छिंदवाड़ा-आमला- नागपुर रूट पर चलेगी
- ट्रेन 08119 इतवारी भिमालगोंदी के बीच ही चलेगी