सपरिवार शामिल होंगे विधायक कमलनाथ
आयोजनकर्ता राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने विधायक कमलनाथ को भी कथा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। वे आयोजन में पांच अगस्त को सपरिवार शामिल होंगे।
ऐसी रहेगी कथा स्थल की व्यवस्था
-ढाई लाख वर्गफीट का वाटर प्रूफ पंडाल
-दर्शक दीर्घा की भूमि को छह इंच ऊंचा किया गया
-कथा स्थल के समीप 150 टॉयलेट की रहेगी व्यवस्था
-सिमरिया हनुमान मंदिर से 200 मीटर दूर रहेगी पार्किंग
-पार्किंग के लिए अलग से 30 एकड़ की भूमि आरक्षित
-हर दिन 50 हजार से अधिक लोगों के भोजन की व्यवस्था
-1500 सेवादार, 100 गार्ड रहेंगे व्यवस्था के लिए तैनात
तीन दिवसीय कथा कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से होगी। कलश यात्रा में करीब 10 हजार महिलाएं शामिल हो सकती हैं। राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि चार हजार से अधिक महिलाओं के आवेदन आ चुके हैं। कलश यात्रा चार अगस्त की शाम चार बजे से ग्राम चिखलीकला से प्रारंभ होकर सिमरिया श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में सम्पन्न होगी। कलश में नर्मदा का पवित्र जल रहेगा।
निशुल्क बस व्यवस्था
छिंदवाड़ा शहर से कथा स्थल तक पहुंचने के लिए निशुल्क बस की भी व्यवस्था की गई है। बस दोपहर 12 बजे से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं ईएससी चौक से मिलेगी। आयोजनकर्ता ने बताया कि बस से कथा स्थल तक पहुंचाने से लेकर वहां से लेकर आने तक की व्यवस्था रहेगी।