scriptइस्लामी नॉलेज परीक्षा में अव्वल रही आयशा जाएगी मक्का -मदीना | Ayesha, who topped the Islamic knowledge exam, will go to Mecca-Medina | Patrika News
छिंदवाड़ा

इस्लामी नॉलेज परीक्षा में अव्वल रही आयशा जाएगी मक्का -मदीना

बज्मे नूरी की ओर से आयोजित इस्लामी नॉलेज परीक्षा में परासिया की आयशा अंसारी पुत्री मुजीब अंसारी अव्वल रही है। उन्हें मक्का-मदीना की जियारत करने उमराह पर भेजा जाएगा। परीक्षा के परिणाम चांदामेटा में घोषित किए गए। आओ दीन सीखे परीक्षा में अन्य लोगों के भी नाम ड्रॉ के माध्यम से निकाले गए।

छिंदवाड़ाFeb 25, 2024 / 09:36 pm

Rahul sharma

prize.jpg

Ayesha, who topped the Islamic knowledge exam, will go to Mecca-Medina.

छिंदवाड़ा/चांदामेटा. बज्मे नूरी की ओर से आयोजित इस्लामी नॉलेज परीक्षा में परासिया की आयशा अंसारी पुत्री मुजीब अंसारी अव्वल रही है। उन्हें मक्का-मदीना की जियारत करने उमराह पर भेजा जाएगा। परीक्षा के परिणाम चांदामेटा में घोषित किए गए। आओ दीन सीखे परीक्षा में अन्य लोगों के भी नाम ड्रॉ के माध्यम से निकाले गए। विजेताओं को अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के, नागपुर में ताजुद्दीन औलिया की दरगाह की जियारत बज्मे नूरी की ओर से कराई जाएगी। पूरा खर्च बज्मे नूरी टीम चांदामेटा वहन करेगी। परीक्षा 18 फरवरी को परासिया सहित मोहखेड़, सिंगोड़ी, डुंगरिया, छिंदवाड़ा, भोपाल, सहित अन्य क्षेत्रो में आयोजित की गई थी। शुक्रवार को जलसा प्रोग्राम में मुफ्ती साजिद राजा मिस्बाही , अल्लामा मौलाना, मेहफूज उर्रहमान, मौलाना सरफराज, अहमद अशहरी सहित बड़ी
संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे। इधर सौंसर निवासी प्रभा डोंगरे व स्व. सुरेश डोंगरे की पुत्री डॉ .आकांक्षा डोंगरे का चयन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में राजपत्रित आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पद पर हुआ है। डॉ. आकांक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता दोस्तों और गुरुजनों को दिया है। वर्तमान में डोंगरे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हैं।

Hindi News / Chhindwara / इस्लामी नॉलेज परीक्षा में अव्वल रही आयशा जाएगी मक्का -मदीना

ट्रेंडिंग वीडियो