scriptमिठास…गन्ना का समर्थन मूल्य 340 रुपए, दो शक्कर मिल में हो रही पिराई | Patrika News
छिंदवाड़ा

मिठास…गन्ना का समर्थन मूल्य 340 रुपए, दो शक्कर मिल में हो रही पिराई

-गन्ना उत्पादन आयुक्त के आदेश पर पूरे प्रदेश में लागू भाव, बैठक की नहीं पड़ी जरूरत

छिंदवाड़ाDec 15, 2024 / 12:38 pm

manohar soni

छिंदवाड़ा.गन्ना उत्पादन आयुक्त के आदेश पर छिंदवाड़ा समेत पूरे प्रदेश के किसानों को गन्ना का समर्थन मूल्य 340 रुपए प्रति क्विंटल मिलने लगा है। जिले में दो शक्कर मिल शुरू हो गई है, जहां गन्ना की पिराई होने लगी है। समर्थन मूल्य पर इस सरकारी व्यवस्था के लागू होने पर इस बार प्रशासन की मौजूदगी में किसान प्रतिनिधियों और गन्ना मिल मालिकों की बैठक की जरूरत भी नहीं पड़ी है।
कृषि विभाग के सूत्रों के मुताबिक पिछले साल तक गन्ना का मूल्य तय करने के लिए किसान प्रतिनिधियों और शक्कर मिल मालिकों की बैठक की परंपरा थी। इस बार प्रदेश सरकार की ओर से गन्ना का समर्थन मूल्य 340 रुपए तय किया गया। गन्ना उत्पादन आयुक्त ने इसे पूरे प्रदेश में लागू करने के आदेश जारी किए। इस आदेश के बाद न किसी किसान और ना ही किसी नेताओं ने मांग उठाई। इसके अलावा कहीं हंगामा भी नहीं हुआ। प्रशासन को भी गन्ना मूल्य पर मध्यस्थता नहीं करनी पड़ी।
इस संबंध में उपसंचालक कृषि जितेन्द्र सिंह का कहना है कि पूरे प्रदेश में गन्ना का समर्थन मूल्य 340 रुपए लागू कर दिया गया है। जिले में दो शक्कर मिल शुरू हो गई है।
…….
माचागोरा डेम से पानी पेंच नदी के लिए छूटा
माचागोरा डेम से पानी शुक्रवार को पेंच नदी के लिए छूट गया। सांसद बंटी विवेक साहू ने कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को पत्र लिखा था। इसके परिणाम स्वरूप जल संसाधन विभाग ने किसानों की फसलों की सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया। पेंच नदी में पानी छूटने से स्टॉपडेम में पानी भर जाएगा। गेहूं,चना की फसलों की सिंचाई होने लगेगी।
क्षेत्र के किसान हरिप्रसाद तुमराम अमरसिंह बरकड़े सहित चौरई विधानसभा एवं तहसील के हलाल, कोनापिंडरई, साजपानी, हिर्री, बेलपेठ, सहित आसपास ग्रामीणों एवं किसानों ने सिंचाई के लिए पेंच नदी पर बने स्टापडेम भरने के लिए माचागोरा डेम के गेट खुलवाकर पानी छोडऩे का सांसद से अनुरोध किया था। इस क्षेत्र में गेहूं और चने की फसल बड़े रकबे में लगाई गई है। इस सीजन में सिंचाई के लिए नदी में पानी नहीं छोड़ा गया था। जिससे किसानों को परेशानी हो रही थी। अब पानी छूटने से फसलों की सिंचाई हो सकेगी।

Hindi News / Chhindwara / मिठास…गन्ना का समर्थन मूल्य 340 रुपए, दो शक्कर मिल में हो रही पिराई

ट्रेंडिंग वीडियो