scriptसिल्लेवानी में महिला की स्कूटी खराब, मदद पर 100 डायल पहुंची मैकेनिक लेकर | Patrika News
छिंदवाड़ा

सिल्लेवानी में महिला की स्कूटी खराब, मदद पर 100 डायल पहुंची मैकेनिक लेकर

महिला सुरक्षा की परिचायक बना वाहन, अपनी 10 वर्षीय बेटी के साथ सौंसर से आ रही थी छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ाNov 06, 2024 / 05:44 pm

Jitendra Singh Rajput

100 dail

100 dail

छिंदवाड़ा. पुलिस अपराधियों को सबक सिखाने के साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करने में पीछे नहीं रहती है, सिफ सूचना पहुंचते ही पुलिस सक्रिय नजर आती है। ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला जब महिला ने सिल्लेवानी के जंगल में अपनी स्कूटी खराब होने पर 100 डायल पर फोन लगाकर मदद मांगी, फिर क्या था उमरानाला चौकी में पदस्थ 100 डायल के पुलिस कर्मी मदद के लिए मैकेनिक लेकर जंगल में पहुंच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहखेड़ थाना अंतर्गत आने वाली उमरानाला चौकी क्षेत्र सिल्लेवानी घाटी में बीच जंगल में सोमवार की शाम पांच बजे महिला सोनू निंबालकर की स्कूटी बंद हो गई वह अपनी 10 वर्षीय बेटी के साथ थी। महिला व उसकी बेटी सौंसर से छिंदवाड़ा की ओर जा रही थी, इसी दौरान उनकी स्कूटी खराब हो गई। महिला को जब कोई रास्ता समझ नहीं आया तो उसने अपने मोबाइल फोन से 5.30 बजे 100 डायल कर पुलिस से मदद मांगी।
स्कूटी खराब होने की जानकारी 100 डायल पर दी तो वाहन में पदस्थ आरक्षक मुकेश जाट, पायलट गितेंद्र पवार ने उमरानाला से मैकेनिक को लिया तथा स्कूटी सुधारने पहुंच गए। कुछ देर में मैकेनिक ने स्कूटी सुधारी तथा महिला व उसकी बेटी को अंधेरा होने से पहले सिल्लेवानी से रवाना किया। एक कॉल पर सहायता मिलने पर महिला व उसकी बेटी ने 100 डायल में पदस्थ आरक्षक व पायलट का आभार व्यक्त किया। स्टॉफ के स्वविवेक व सराहनीय कार्य की जिले के पुलिस अधिकारियों व भोपाल 100 डायल के अधिकारियों ने प्रशंसा की है।

Hindi News / Chhindwara / सिल्लेवानी में महिला की स्कूटी खराब, मदद पर 100 डायल पहुंची मैकेनिक लेकर

ट्रेंडिंग वीडियो