scriptपत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत साइबर अपराध से बचने के तरीके, फंसने पर समाधान और सहायता के टिप्स दिए गए | Patrika News
छतरपुर

पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत साइबर अपराध से बचने के तरीके, फंसने पर समाधान और सहायता के टिप्स दिए गए

डिजिटल दुनिया में तेजी से हो रहे बदलावों के साथ साइबर अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं, जिससे आम नागरिकों के लिए ऑनलाइन सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बन गई है। इस समस्या के समाधान के लिए पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत साइबर अपराध से बचने के उपायों को लेकर जागरुकता किया जा रहा है।

छतरपुरDec 16, 2024 / 10:39 am

Dharmendra Singh

pnku chouhan

पिंकू चौहान

छतरपुर. डिजिटल दुनिया में तेजी से हो रहे बदलावों के साथ साइबर अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं, जिससे आम नागरिकों के लिए ऑनलाइन सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बन गई है। इस समस्या के समाधान के लिए पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत साइबर अपराध से बचने के उपायों को लेकर जागरुकता किया जा रहा है। छतरपुर में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में साइबर अपराध विशेषज्ञों ने आम जनता को ऑनलाइन सुरक्षा के तरीकों और साइबर अपराध में फंसने पर समाधान और सहायता के टिप्स दिए।
कार्यक्रम की शुरुआत में पत्रिका के प्रतिनिधियों ने उपस्थित लोगों को ऑनलाइन और साइबर अपराध की गंभीरता के बारे में जानकारी दी। खासकर सोशल मीडिया, ऑनलाइन बैंकिंग, ई-शॉपिंग और अन्य डिजिटल प्लेटफॉम्र्स पर होने वाले साइबर अपराधों के बारे में बताया गया। साइबर अपराध विशेषज्ञों ने बताया कि इन अपराधों से बचने के लिए सतर्कता और जागरूकता जरूरी है।

साइबर अपराध से बचने के उपाय


साइबर अपराध विशेषज्ञों ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे बैंक खाता संख्या, पासवर्ड, पिन, आधार नंबर आदि साझा नहीं करनी चाहिए। इन जानकारियों को केवल सुरक्षित प्लेटफार्मों पर ही इस्तेमाल करें। साइबर अपराधी अक्सर फिशिंग ईमेल्स और संदेशों के माध्यम से यूज़र्स को धोखा देते हैं। ये संदेश बैंक अकाउंट और अन्य संवेदनशील जानकारी मांगते हैं। ऐसे संदेशों पर क्लिक करने से बचें और हमेशा यह सुनिश्चित करें कि आप सही वेबसाइट पर ही लॉगइन कर रहे हैं। पासवर्ड हमेशा मजबूत और यूनिक रखें। आसान पासवर्ड जैसे 12345 का इस्तेमाल न करें। इसके बजाय, अल्फा-न्यूमेरिक और विशेष प्रतीकों से बने पासवर्ड का उपयोग करें। इसके अलावा, पासवर्ड को नियमित रूप से बदलते रहें। अपने स्मार्टफोन और कंप्यूटर में अच्छे एंटीवायरस और सुरक्षा एप्लिकेशन इंस्टॉल करें, ताकि मालवेयर और वायरस से आपकी सुरक्षा हो सके। यह एप्लिकेशन आपके डिवाइस को हैकर्स से बचाने में मदद करते हैं।

साइबर अपराध में फंसने पर क्या करें


यदि आप साइबर अपराध का शिकार हो गए हैं तो सबसे पहले अपने मामले को नजदीकी थाने में रिपोर्ट करें। इसके अलावा, आप राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। यदि आपकी बैंकिंग जानकारी चोरी हो गई है या किसी ने आपके अकाउंट से पैसे निकाल लिए हैं, तो तुरंत अपने बैंक को सूचित करें। बैंक आपकी सहायता करेगा और आपके अकाउंट को लॉक कर सकता है। भारत में साइबर क्राइम से जुड़े मामलों के लिए 1930 पर कॉल करके आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और सहायता ले सकते हैं।
ये कहना है
जानकारी की कमी के कारण लोग साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं। पत्रिका रक्षा कवच से हमें साइबर ठगी से बचने के उपाय पता लगने से हम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
राजा परमार
साइबर अपराधी किस तरह से हमें फंसाते हैं। उनके तरीकों की जानकारी मिलने से अब हम उनके चक्कर में नहीं फंसेंगे। पत्रिका रक्षा कवच का लाभ हर व्यक्ति को मिलेगा।
विजय पटेल

पत्रिका रक्षा कवच के जरिए हमें साइबर ठगी से बचने और फंस जाने पर निकलने के उपाय बता चले हैं। पत्रिका के अभियान से डिजीटल प्लेटफॉर्म पर हमारी सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।
मथुरा रैकवार
डिजीटल प्लेटफॉर्म पर इन दिनों साइबर ठगी बहुत होने लगी है। ऐसे में पत्रिका का रक्षा कवच हमारी सुरक्षा का बड़ा जरिया बनकर उभरा है। जानकारी होने से अब हम सावधान हो गए हैं।
पिंकू चौहान
साइबर ठगों के पैतरे का अब हमें पता चल गया है। अब ठगों के झांसे हमारे साथ नहीं चलेंगे। मैं अपने परिवार में भी सभी को इसके लिए जागरुक करूंगा ताकि डिजीटल प्लेटफॉर्म पर हमें धोखाधड़ी का शिकार न हों।
ंवंशिका असाटी
साइबर ठगों से निपटने में हमें पत्रिका रक्षा कवच ने सक्षम बना दिया है। ठगी के तरीकों की जानकारी होने से अब हम ठगों की बातों में नहीं आएंगे। लोगों को पत्रिका जागरुक कर उनकी गाढ़ी कमाई को सुरक्षित कर रहा है।
सिमरन खान

Hindi News / Chhatarpur / पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत साइबर अपराध से बचने के तरीके, फंसने पर समाधान और सहायता के टिप्स दिए गए

ट्रेंडिंग वीडियो